Patna: पुनपुन में आयोजित होने वाला पितृपक्ष मेला स्थगित कर दिया गया है। डीएम कुमार रवि ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मेला स्थगित किया गया है।
उन्होंने कहा कि मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी को पुनपुन पितृपक्ष मेला स्थगन से संबंधी आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए पुनपुन पितृपक्ष पिंडदान स्थल पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, स्वयं भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
डीएम ने कहा कि पुनपुन पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश के अन्य राज्यों से पिंडदान के लिए लोगों का आगमन होता है। इस दौरान पूजा अनुष्ठान में एक साथ परिवार के कई सदस्य बैठते हैं। पिंडदानी में ज्यादातर वृद्ध और अधिक उम्र के लोग शामिल होते हैं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना है।