Patna: पटना का महावीर मंदिर अयाेध्या में राममंदिर के गर्भगृह का निर्माण सोने से कराने को तैयार है। मंदिर ट्रस्ट सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि बस अनुमति का इंतजार है। इसके लिए नई तकनीक माइक्रॉन लेयर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी तकनीक से पटना के महावीर मंदिर में सोने के कलश व अन्य आभूषणों को लगाया गया है।
इससे सोना कभी काला नहीं पड़ता है। जिस दिन सुप्रीम कोर्ट से रामलला के पक्ष में फैसला आया था, उसी दिन आचार्य कुणाल ने मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ की राशि देने की घोषणा की थी। उसमें से दो करोड़ का चेक मंदिर निर्माण के लिए सौंप दिया गया है।
पटना के महावीर का अयोध्या से गहरा नाता
अयोध्या में ही रामानंद संप्रदाय का मुख्यालय है और महावीर मंदिर इसी संप्रदाय का अंग है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर हर आयोजन में अयोध्या के ही महंत-पुजारी आते हैं। अब भी अयोध्या के वैरागी साधु ही पटना के महावीर मंदिर में पूजा की जिम्मेवारी निभाते हैं। अयोध्या में महावीर मंदिर की तरफ से प्रसाद की भी व्यवस्था है।