पटना सिविल कोर्ट के जज की कोरोना से हुई मौत, प्रदेश में 3416 नए संक्रमित

पटना सिविल कोर्ट के जज की कोरोना से हुई मौत, प्रदेश में 3416 नए संक्रमित

Patna: बिहार में 3416 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68148 हो गई है। लेकिन खुशी की बात यह है कि अब तक 43820 स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 1450 संक्रमितों ने कोरोना वायरस को परास्त करने में सफल रहे हैं। रिकवरी दर 64.30% है। वहीं, 24 घंटे में 19 संक्रमितों की मौत भी हुई है।

इधर, पटना सिविल काेर्ट के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हरीशचंद्र श्रीवास्तव की एम्स में काेराेना से गुरुवार की देर शाम माैत हाेे गई। बिहार में ये पहले जज हैं जिनकी माैत काेराेना से हुई। वे 58 साल के थे। उन्हें बुधवार काे ही एम्स में भर्ती किया गया था। वे मूल रूप से यूपी के बलिया जिला के काेटवा नारायणपुर के रहने वाले थे। उनका तबादला पूर्णिया से पटना हुआ था। उन्हाेंने 4 मार्च काे परिवार न्यायालय में बताैर प्रधान न्यायाधीश याेगदान दिया था।

जमुई के एसपी को भी कोरोना, पटना में 595 नए पॉजिटिव

जमुई के एसपी भी कोरोना पीड़ित हो गए हैं। राज्य के पटना समेत दस जिलों में सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान की गई हैं। जिसमें पटना में सर्वाधिक 595, कटिहार में 234, भागलपुर में 128, पूर्वी चंपारण में 190, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा में 102, रोहतास में 106, सहरसा में 101, समस्तीपुर में 139 और वैशाली में 163 नए संक्रमित हैं।

गुरुवार को अररिया में 77, अरवल में 33, औरंगाबाद में 28, बांका में 58, बेगूसराय में 66, भागलपुर में 128, भोजपुर में 90, बक्सर में 92, दरभंगा में 40, गया में 77, पूर्वी चंपारण में 190, गोपालगंज में 24, जमुई में 42, जहानाबाद में 29, कैमूर में 3, कटिहार में 234, खगड़िया में 50, किशनगंज में 24, लखीसराय में 43, मधेपुरा में 44, मधुबनी में 75, मुंगेर में 57, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा में 102 मरीज मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *