छपरा से साइकिल चलाकर दिल्ली पहुंचे रामायण, PM को सुनाना चाहते हैं नीतीश सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार की दास्तां

छपरा से साइकिल चलाकर दिल्ली पहुंचे रामायण, PM को सुनाना चाहते हैं नीतीश सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार की दास्तां

Patna: साइकिल से दिल्ली के लिए निकले राज भैरोपुर निजामत निवासी रामायण प्रसाद चौरसिया सोमवार (4 जनवरी ) को अपनी मंजिल के करीब पहुंच गए हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राशन डीलरों के भ्रष्टाचार की दास्तां सुनाना चाहते हैं। रामायण मंगलवार को पीएमओ पहुंचकर पीएम से मिलने की अर्जी देंगे और मिलने का मौका नहीं मिला तो लिखित शिकायत देकर प्रधानमंत्री से कार्रवाई का आग्रह करेंगे।

रास्‍तें में भीगने से तबीयत हुई खराब

दूरभाष पर हुई बातचीत में रामायण ने बताया कि छपरा से दिल्ली पहुंचने के दौरान रास्ते में बारिश में भीगने से उनकी तबीयत खराब हो गई थी। अब ठीक हैं। रामायण 21 दिसंबर को साइकिल से दिल्ली के लिए चले थे। भ्रष्टाचार के खिलाफ स्लोगन वाली तख्तियां लेकर गांव वालों ने उन्हें विदाई दी थी। रामायण चौरसिया ने बताया कि वे प्रतिदिन 80 से 90 किलोमीटर साइकिल चलाते रहे। रविवार की रात पलवल में बिताई थी। यह दिल्ली से मात्र 30 किलोमीटर दूर हैं। सरस्वती कॉलोनी में रुके थे, लेकिन बारिश में भीग गए। सोमवार को दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने कुछ आराम किया। अब मंगलवार को प्रधानमंत्री से मिलकर शिकायत करेंगे।

भ्रष्टाचार विरोधी यात्रा

समाजसेवी रामायण प्रसाद चौरसिया बताते हैं कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा लगातार धांधली की जा रही है। इस बारे में उन्होंने जिले डीएम तक से गुहार लगाई। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र भेजा। पत्राचार के बावजूद जब कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें इस कठिन यात्रा के लिए विवश होना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *