आज से चलेंगी ट्रेनें चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को आने-जाने में होगी आसानी

आज से चलेंगी ट्रेनें चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को आने-जाने में होगी आसानी

Patna: दीपावली व छठ के दौरान यात्रियों को घर आने में परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे की ओर से आसनसोल-झाझा- किउल-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते टाटा व छपरा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित होंगे।

पांच नवंबर 30 नवंबर तक चलेगी ये ट्रेन

पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 08181-08182 टाटा-छपरा-टाटा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन टाटा से पांच से 30 नवंबर तक सप्ताह में प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को 21.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.25 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08182 छपरा-टाटा स्पेशल 7 नवंबर से दो दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को छपरा से 12.35 बजे खुलकर अगले दिन 06.35 बजे टाटा पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2एसी का एक, 3 एसी का दो और स्लीपर के 8 कोच के साथ ही टूएस के सात कोच रहेंगे।

झारखंड के लिए 10 नवंबर से नौ जोड़ी ट्रेन चलेंगी

जानकारी के अनुसार दीपावली और छठ के दौरान बिहार आनेवाले यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे ने कई और स्‍पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। रेलवे की ओर से पटना से झारखंड के रांची, हटिया, धनबाद के लिए ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड के लिए ट्रेनों का परिचालन बंद था। अब छठ महापर्व में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से 10 से 30 नवंबर तक नौ जोड़ी ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों से पटना से रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, उड़ीसा और छत्‍ताीसगढ़ के दुर्ग के यात्रियों को सहूलियत होगी।

पटना से ये ट्रेनें चलेंगी

13330-29 गंगा दामोदर एक्सप्रेस

12365-12366 रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस

13347-48 पटना बरकाकाना एक्सप्रेस

23347-23348 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस

18623-18624 इस्लामपुर-पटना-हटिया एक्सप्रेस

18625-18626 पटना-हटिया सुपरफास्ट

15283-15284 जयनगर एमएचआई एक्सप्रेस

18183-18184 दानापुर टाटानगर सुपरफास्ट

13288-13287 राजेंद्रनगर दुर्ग एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *