पप्पू यादव बोले- मौका मिला तो राज्य को बनाएंगे नंबर वन

पप्पू यादव बोले- मौका मिला तो राज्य को बनाएंगे नंबर वन

Patna: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आरा जिले के धोबहा में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि अगर आपका आशीर्वाद और प्यार मिला तो बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बनाएंगे। कोई माफिया राज नहीं चलेगा। बिहार के युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जायेगा। किसानों के चेहरे पर मुस्कान होगी और 12 बजे रात को भी बिहार की बच्चियां बिना डर-भय के घूमेंगी।

सरकार और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग चुनावी मेढ़क हैं। जब बिहार में बाढ़ व चमकी बुखार आता है ये कहां रहते हैं? कोरोना संक्रमण काल में जब मजदूर भूखे मर रहे थे तो सत्ता और विपक्ष कहां थे? आज यह सवाल आप लोगों को पूछने की जरूरत है। सभा में पार्टी के प्रदेश महासचिव तेज नारायण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष काशी यादव, प्रदेश सचिव कमलेश तिवारी, शुतोष सिंह, मनोज सिंह, अविनाश लड्डू यादव, मो नासीर, सुजीत कुशवाहा, रितेश कुमार संतोष कुमार, सन्नी राइन, कृष्ण क्रांतिकारी, परवेज आलम, जितेन्द्र कुमार, राजेश पाल, राजा तिवारी सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे।

इससे पहले पप्पू यादव ऐलान कर चुके हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिजनेसमैन से इनकम टैक्स नहीं लिया जाएगा। उन्होंने राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के मकसद से यह घोषणा की है। आरा की सभा में पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश राज में ही मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में बच्चियों के साथ यौन शोषण हुआ। लेकिन अभी तक इस मामले में कठोर कार्रवाई नहीं हुई है। यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में आरक्षण समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *