कोरोना काल में चुनाव कराने के लिए अफसरों को अवार्ड, लेकिन जमीनी स्तर पर काम करने वालों का लिस्ट में नाम नहीं

कोरोना काल में चुनाव कराने के लिए अफसरों को अवार्ड, लेकिन जमीनी स्तर पर काम करने वालों का लिस्ट में नाम नहीं

Desk: कोरोना काल में भारत का पहला बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 करवाने वाले बिहार राज्य निर्वाचन आयोग को भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 25 जनवरी (राष्ट्रीय मतदाता दिवस) के मौके पर पुरस्कृत किया जाएगा। बिहार राज्य को इलेक्शन मैनेजमेंट अवार्ड के लिए बेस्ट स्टेट अवार्ड कैटेगरी के लिए चयनित किया गया है। यह अवार्ड बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी HR श्रीनिवास द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस को नई दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रहण किया जायेगा।

सिक्योरिटी मैनेजमेंट के लिए ADJ पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार का चयन किया गया है। सिक्योरिटी मैंनेजमेंट के लिए IG पुलिस, पूर्णियां रहे विनोद कुमार को मरणोपरांत अवार्ड दिया गया है। बेहतर कार्य के लिए पुरस्कारों की सूची में जमीनी स्तर पर काम करने वाले BLO का नाम सूची में नहीं है। हालांकि राज्य स्तर पर 10 बेस्ट BLOचुने गए हैं, लेकिन लिस्ट में बूथ संख्या तो दी गई है, पर BLO के नाम गायब हैं।

पटना DM कुमार रवि का चयन इलेक्टशन मैनेजमेंट के लिए
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि एवं कैमूर के तत्कालीन जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी का चयन भी इलेक्टशन मैनेजमेंट के लिए बेस्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी कैटेगरी के लिए किया गया है। सिक्योरिटी मैनेजमेंट के लिए पूर्णिया SP विशाल शर्मा को बेस्ट पुलिस अधीक्षक कैटेगरी के लिए चयनित किया गया है।

प्रत्यय अमृत को स्पेशल अवार्ड
कोरोना काल में चुनाव कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय सहभागिता के लिए स्वास्थय विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को स्पेशल अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। मतदाता जागरुकता गतिविधियों में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए जीविका संगठन का चयन CSO कैटेगरी के अंतर्गत किया गया है। वहीं राज्य पुरस्कारों में नरेन्द्र कुमार, सिस्टम एनालिस्ट-सह-प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र को भी विशेष अवार्ड दिया गया है। राज्यस्तर पर पटना स्थित दिव्यांगों की संस्था आशादीप पुर्नवास केन्द्र को CSO कैटेगरी के तहत अवार्ड दिया गया है।

राज्यस्तरीय पुरुस्कारों में सर्वश्रेष्ठ
राज्यस्तरीय पुरुस्कारों में सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद-सौरभ जोरवाल, खगड़िया-अलोक रंजन घोष, कटिहार-कंवल तनुजगया-अभिषेक सिंह मुज्जफरपुर-चंद्रशेखर सिंह (तत्कालीन जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर)।

आम निर्वाचन 2020 में प्रभावी प्रबंधन का विशेष अवार्ड
संजय अग्रवाल-पटना प्रमंडल, आयुक्त कुंदन कुमार-जिला निर्वाचन पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण, पंकज दीक्षित,-निदेशक तकनीकी, उद्योग विभाग (तत्कालीन रोहतास जिला निर्वाचन पदाधिकारी)।
निर्वाचन विभाग से निर्वाचन प्रबंधन अशोक प्रियदर्शी -उपनिर्वाचन पदाधिकारीकपिल शर्मा-अवर निर्वाचन पदाधिकारी (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं मतदाता जागरुकता)।

243 विधानसभा से सर्वश्रेष्ठ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी
कटिहार-वर्षा सिंह, संयुक्त सचिव, भवन निर्माण विभाग, मुजफ्फरपुर-मो. उमैर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कैमूर-मो एहसान, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, पं चंपारण-रविन्द्र नाथ, उपविकास आयुक्त, पूर्णिया-अमरेन्द्र कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी,बायसी, बांका-रंजन कुमार चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अररिया-नील कुमार ठाकुर,अपर समाहर्ता।

10 सर्वश्रेष्ठ मतदान केन्द्र पदाधिकारी भी चयनित
पटना-180 बख्तियारपुर का 148 नंबर बूथ, कैमूर-206 चैनपुर बूथ संख्या 2, कटिहार-69 कोढा बूथ संख्या 282, अररिया-47 रानीगंज बूथ संख्या 71, कटिहार-66 प्राणपुर बूथ संख्या 287, गोपालगंज-104 हथुआ बूथ संख्या 315, समस्तीपुर-139 रोसड़ा बूथ संख्या 158, औरंगाबाद-220 ओबरा बूथ संख्या 211, बांका 162 कटोरिया बूथ संख्या 54, पं चंपारण 1 बाल्मिकीनगर बूथ संख्या 352

राज्यस्तर पर पुरस्कार जीतने वाले सभी चयनित पदाधिकारियों को 25 जनवरी को 11 वें मतदाता दिवस के मौके पर सिंचाई भवन के अधिवेशन भवन में सुबह 11.30 बजे आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *