Patna: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार को ज्ञान भवन में होगा। सौ साल के इतिहास में पहली बार सदन की कार्रवाई विधानमंडल से बाहर आयोजित की गई है। पहले सत्र 3 से 6 अगस्त तक होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे एक ही दिन में खत्म करने का फ़ैसला किया गया।
एक ही दिन में सदन के सारे विधायी और वित्तीय कार्य संपादित कर लिए जाएंगे। दोनों सदनों में भोजनावकाश नहीं होगा। यानी, दोनों सदनों की पूरी कार्यवाही एक ही शिफ्ट में होगी। बाढ़ और कोरोना पर वाद-विवाद होगा। इसमें सभी दल अपने-अपने विचार रखेंगे। अंत में सरकार भी अपना पक्ष रखेगी।
गांधी मैदान के पास स्थित ज्ञान भवन में सोमवार को दिन के 11 बजे से विधानमंडल का सत्र चलेगा। इसको लेकर इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सुबह के 8 बजे से करगिल चौक से गोलघर होते पुलिस लाइन तिराहा के बीच गाड़ियां नहीं चलेंगी। वहीं विधायक और मंत्रियों की गाड़ियों के लिए भी नई व्यवस्था की गई है।
विधायक और मंत्रियों की गाड़ियां जेपी गोलंबर से गांधी मैदान गेट नंबर एक तक आएंगी। यहां अंगरक्षकों को उतारकर उनके वाहन एसबीआई होते हुए चिल्ड्रन पार्क के रास्ते बापू सभागार के दो नंबर गेट से अंदर प्रवेश करेंगी। वाहन विधायक और मंत्रियों को यहां उतारकर बापू सभागार के गेट नंबर पांच से निकलकर गांधी मैदान गेट नंबर पांच से अंदर प्रवेश कर पार्क हो जाएंगी।
गांधी मैदान जाना है तो इन बातों का रखें ख्याल
करगिल चौक से गोलघर होते पुलिस लाइन तिराहा के बीच वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
करगिल चौक से दीघा की ओर जाने वाली गाड़ियां रामगुलाम चौक होते जेपी गोलंबर तक आएंगी और फिर अपने गंतव्य तक जाएंगी।
जेपी गोलंबर से चिल्ड्रन पार्क तक का रास्ता भी बंद रहेगा।
दीघा से गांधी मैदान की तरफ जाने वाले वाहन पुलिस लाइन तिराहा के पास ही डायवर्ट कोतवाली टी होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
अग्निशमन, एंबुलेंस, कोविड 19 सहित अन्य इमरजेंसी वाहनों पर नियम लागू नहीं होगा।
बिना पास प्रवेश की अनुमति नहीं
प्रमंडलीय आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों को रेगुलेट व व्यवस्थित करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, कर्मियों की तैनाती करने, लाउडस्पीकर लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ज्ञान भवन में प्रवेश करनेवाले अधिकारियों, कर्मियों, पत्रकारों के लिए पास की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। बगैर पास किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
ज्ञान भवन के अंदर-बाहर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बल
बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 3 अगस्त को ज्ञान भवन में होगा। रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल और पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह ने ज्ञान भवन का जायजा लिया। इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने प्रभारी डीएम और एसएसपी को पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने और कैंपस के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक एसपी को वाहनों की पार्किंग के लिए गांधी मैदान में उपयुक्त स्थल का चयन करने, वाहनों के सुव्यवस्थित रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने, वाहनों के आवागमन की समुचित व्यवस्था के लिए ट्रैफिक प्लान बनाने का निर्देश दिया गया है। आवाजाही के मुख्य मार्ग को बंद रखा जाएगा।
इस दौरान आमलोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे ताकि किसी को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मौके पर प्रभारी डीएम सह उपविकास आयुक्त रिची पांडेय, एसएसपी उपेंद्र शर्मा, ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया सहित कई अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।