कभी स्कूल से गायब हो जाते हैं शिक्षक, तो कभी नहीं मिलाता शिक्षकों के सर्टिफिेकट का फोल्डर

कभी स्कूल से गायब हो जाते हैं शिक्षक, तो कभी नहीं मिलाता शिक्षकों के सर्टिफिेकट का फोल्डर

Desk: निगरानी क जांच टीम को राज्य के 45 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिेकट का फोल्डर नहीं मिला है. प्रारंभिक विद्यालयों में नियोजित 45,354 शिक्षकों के सर्टिफिटेक का फोल्डर गायब मिलने के बाद निगरानी ने राज्य के 1600 नियोजन इकाईयों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

23 दिसंबर तक नियोजन इकाईयों को 1 लाख 10 हजार शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्रों के फोल्डर निगरानी की जांच टीम को सौंपने थे, लेकिन पांच जिलों को छोड़कर शेष जिलों ने शत-प्रतिशत फोल्डर नहीं सौंपे.

निगरानी की टीम को 63 हजार 646 शिक्षकों के ही फोल्डर मिले हैं. अरवल, मुंगेर, सीतामढ़ी, मधेपुरा और किशनगंज जिलों ने अपने सभी शिक्षकों के फोल्डर निगरानी को सौंपे हैं. जिन नियोजन इकाईयों से शिक्षकों के फोल्डर गायब है अब उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *