कोरोना काल में फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल, मुख्यमंत्री ने कर दिया एलान

कोरोना काल में फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल, मुख्यमंत्री ने कर दिया एलान

Patna: कोरोना संक्रमण के बीच भले ही देश भर में स्कूल खोलने को लेकर चर्चा हो रही हो लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ शब्दों में कह दिया है कि फिलहाल वह दिल्ली में स्कूल नहीं खोलने जा रहे. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण जब पूरी तरह से थम जाएगा, उसके बाद ही दिल्ली में स्कूल खोले जाएंगे.

केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार तब तक स्कूल नहीं खोलेगी, जब तक दिल्ली के अंदर कोरोना की स्थिति बेहतर नहीं हो जाए. सरकार जब पूरी तरह आश्वस्त हो जाएगी, तब स्कूल खोलने पर फैसला लिया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना के लेकर हम लगातार कई स्तरों पर काम कर रहे हैं. दिल्ली के अंदर कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन इसका मतलब कतई नहीं कि स्कूल खोल दिए जाएं.

स्वतंत्र दिवस के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों से तीन अपील की है. उन्होंने करप्शन, पर्यावरण और साफ-सफाई को लेकर लोगों को कमिटेड होने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा और सेहत उनकी सरकार के लिए पहली प्राथमिकता है.

कोरोना वायरस का खतरा छोटे और मासूम बच्चों को इस की जकड़ में ला सकता है. ऐसे में सरकार कोई जोखिम लेने नहीं जा रही और फिलहाल स्कूल बंद रहेंगे. माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने स्कूलों को लेकर जो रुख अपनाया है, वहीं रुक बाकी के राज्य भी अपनाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *