Desk: एक तरफ 2021 जहां कई लोगों के लिए वापस से काल साबित होता जा रहा हैं. तो वहीं बिहार के शिक्षकों के लिए ये साल खुशहाल साबित नजर आ रहा हैं. उक्त बातें इसलिए कहीं जा रही है क्योंकि नीतीश सरकार ने एक बार फिर में शिक्षकों के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की है और उनके मानदेय में 50 फिसदी का बढ़ावा करने का फैसला लिया हैं.
दरअसल पिछले हफ्ते ही नीतीश सरकार ने अपने कैबिनेट मिटिंग में ये फैसला लिया था कि बिहार के तमाम विश्वविधालयों में कार्यरीत अतिथी शिक्षक यानि कि गेस्ट फैक्लटी टिचरों का मानदेय बढ़ाया जाएगा. ऐसे में इस बात पर मोहर पिछले हफ्ते ही लग गई थी. कहा जा रहा था कि इस फैसले पर अधिसुचना जारी करने में काफी समय लगेगा. लेकिन इन सभी बातों को झूठ साबित करते हुए नीतीश सरकार ने कल यानि मंगलवार को इसके संबंध में अधिसुचना जारी कर दी.
आपको बता दें कि पहले तमाम अतिथी शिक्षकों को हर लैक्चर का एक हजार रुपए मिलता था. अब अधिसूचना जारी होने के बाद उन्हें 1500 प्रति लैक्चर मिलेगा. ऐसे में सरकार द्वारा लिया गया ये फैसला शिक्षक समाज के लिए काफी प्रसन्ता भरा हैं. लेकिन अब सभी शिक्षकों को ये बात भी समझनी पड़ेगी कि ज्यादा मानदेय मिलना मतलब ज्यादा जिम्मेदारी मिलना भी होता है. तो तमाम शिक्षकों को ये बात अच्छे से समझनी होगी कि अब उन्हें भी अपनी लचर व्यव्सथा छोड़ मेहनत से काम करना होगा.