Desk: आज Women’s Day के अवसर पर बिहार के CM नीतीश कुमार ने राज्य और देश की तमाम महिलाओं को बधाई दी हैं. ट्वटिर पर बने अपने एकाउंट से CM नीतीश ने लिखा कि प्रदेश में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने कई बड़े कदम उठाएं हैं और ऐसे ही लगातार प्रयास करती रहेगी.
वैसे तो ये बात जगजाहिर हैं कि नीतीश कुमार ने हमेशा से ही महिलाओं के लेकर कई बड़े फैसले लिए है. इसके बेटियों को स्कूल आने के लिए उत्साहित करना से लेकर राज्य में महिलाओं पर हो रहे जूर्म को रोकने के लिए शराबबंदी लागू करने तक के फैसले शामिल हैं.
नीतीश कुमार जब से मुख्यमंत्री बने तब से ही उन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण पर अपना खास फोक्स रहा. यहीं वजह हैं कि प्रदेश में आज ज्यादा से ज्यादा संख्या में लड़किया शिक्षित हो रहीं है और महिलाएं नौकरी कर रहीं हैं. सीएम नीतीश ने प्रदेश की महिलाओं और लड़कियों को लेकर कई प्रोत्साहन योजनाएं भी लेकर आई. जिसमें से कुछ हैं: साइकिल योजना, बालिका पोशाक योजना, आदि.
आपको बता दें कि राज्य में कम हुए अपराधिक घटनाओं के पीछे भी नीतीश सरकार का ही हाथ हैं. दरअसल पहले के समय में महिलाओं पर नशे में धूत पूरुष कई तरह के अत्याचार करते थे. जिस पर रोकथाम लगाने के लिए नीतीश सरकार ने बिहार में शराबबंदी जैसा बड़ा फैसला लिया और आज तक उसे लगाए रखा. यहीं वजह हैं कि हर बार CM Nitish को महिओं के तरफ से ज्यादा से ज्यादा वोट आते हैं. इसके साथ ही राज्य में महिलाओं को नीतीश सरकार ने पहले से ही आत्मनिरभर बनाने का काम शुरु कर दिया था. नीतीश ने जिविका दीदी के लिए नौकरी, बिहार पुलिस में महिलाओं की भर्ती और स्कूली बच्चीयों के लिए शिक्षा को लेकर अपने हर वादों पर खड़े उतरे.