छठ पूजा पर दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी पांच स्पेशल ट्रेनें, देखें- टाइम टेबल की पूरी लिस्ट

छठ पूजा पर दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी पांच स्पेशल ट्रेनें, देखें- टाइम टेबल की पूरी लिस्ट

Patna: छठ पूजा में लोग अपने घर पहुंच सकें इसके लिए उत्तर रेलवे ने पूर्व दिशा के लिए पांच विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। आने वाले दिनों में कुछ और विशेष ट्रेनें घोषित हो सकती हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक रूट पर भीड़ का आंकलन किया जा रहा है। प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया जा रहा है।

नई दिल्ली-इस्लामपुर विशेष ट्रेन (04492/04491)

04492 नंबर की ट्रेन 17 नवंबर को नई दिल्ली से देर शाम आठ बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.45 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04491 इस्लामपुर से 18 नवंबर को दोपहर 03.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन अलीगढ़, टुंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, विंध्यांचल, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, जमनिया, दिलदार नगर, गहमर, बक्सर, डूमरांव, बिहिया, आरा, बिहटा, दानापुर, फुलवारी शरीफ, पटना, राजेंद्र नगर, पटना साहिब, फतुहा, दानीवान बाजार, हिलसा तथा एकनगर सराय स्टेशनों पर ठहरेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष एकस्प्रेस (04494/04493)

04494 नंबर की ट्रेन 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 05.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 06.15 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04493 नंबर की ट्रेन 18 नवंबर को सहरसा से रात्रि 09.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, खगडि़या और एस बखत्यिारपुर स्टोशनों पर होगा।

आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विशेष ट्रेन (04496/04495)

04496 नंबर की ट्रेन 17 नवंबबर को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 04.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04495 नंबर की ट्रेन 18 नवंबर को भागलपुर से दोपहर 01.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। रास्ते में अलीगढ़, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, विंध्यांचल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, दिलदार नगर, बक्सर, डूमरांव, बिहिया, आरा, बिहटा, दानापुर, पटना, राजेंद्र नगर, क्यूल, जमालपुर और सुलतानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी।

पुरानी दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन (04498/04497)

04498 नंबर की ट्रेन 17 नवंबर को पुरानी दिल्ली से देर शाम 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 06.15 दरभंगा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04497 नंबर की ट्रेन 18 नवंबर को दरभंगा से रात्रि 09.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 06.05 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी । मार्ग में इसका ठगराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ,गोंडा, गोरखपुर, पनियहवा, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर होगा।

प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन (04121/04122)

04121 नंबर की ट्रेन 22 नवंबर को प्रयागराज से रात्रि 11.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04122 नंबर की ट्रेन 23 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, टुंडला और गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *