Patna: Big Boss सेलिब्रिटी दीपक ठाकुर का गांव आथर इनदिनों टापू में तब्दील है. इस गांव व टोले में एक भी घर ऐसा नहीं जिस घर में बाढ़ का पानी नहीं गया हो. ऐसा नहीं है कि उक्त टोले में गृह निर्माण के दौरान व बाद में जलजमाव का ध्यान नहीं रखा गया. ग्रामीणों का घर ऊंचे स्थान पर है, मगर इस बार के बूढ़ी गंडक के रिकार्ड तोड़ जलस्तर ने सभी घरों को अपनी आगोश में ले लिया है. ऐसे में दीपक ठाकुर के घर में भी पानी प्रवेश कर गया है. इस कारण दीपक के माता-पिता, बहन समेत अन्य स्वजनों की परेशानियों काफी बढ गईं हैं. नतीजतन उनलोगों को अपना घर छोड़ कर शहर में शरण लेनी पड़ रही है. ऐसी हालत में कोई भी उनकी मदद को सामने नही आया. न सरकारी तंत्र और न कोई राजनेता.
यहां कलाकारों की कद्र नहीं
इस संबंध में दीपक के पिता पंकज ठाकुर से बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो सकी. दीपक की बहन गूंजा ने बताया कि यहां कलाकारों की कद्र नहीं. अगर होती तो इतनी परेशानी नहीं झेलनी पड़ती. क्या आपके भाई ने इस संकट की घड़ी में सलमान खान और सोनू सूद से मदद मांगी है, इसपर गूंजा ने बताया कि ये बात तो दीपक हीं बताएंगे.
बिग बॉस सीज़न 12 के थे प्रतिभागी
बिग बॉस सीज़न 12 के दौरान मुजफ्फरपुर निवासी दीपक ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. साढ़े 3 महीने का सफ़र पूरा किया था. हालांकि इसमें दीपिका कक्कड़ ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी. मुजफ्फपुर के आथर निवासी दीपक ठाकुर ने सबका दिल जीत लिया था. उन्होंने गीत और व्यवहार से हाउस के अंदर और सभी दर्शकों को अपना बना लिया था. यही वजह रही कि एक कॉमनर के रूप में प्रवेश मिलने के बाद भी उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था. टॉप थ्री में स्थान कायम किया और जब 20 लाख लेकर गेम छोड़ा तो उस समय भी सभी ने प्रशंसा ही की .