Patna:बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी फिल्म कलाकार अक्षत उत्कर्ष (Akshat Utkarsh) की संदिग्ध स्थिति में मौत को लेकर पिता विजयंत किशोर प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आज नगर थाना में आवेदन देंगे. जहां आरोपित के रुप में अक्षत की रूममेट स्नेहा चौहान व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा.
तो वहीं अक्षत के पिता ने बातचीत के दौरान बताया कि स्नेहा चौहान अक्षत पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी . उसकी बहन ने भी घर के लोगों पर इसके लिए दबाव बनाया . जबकि अक्षत ने इस शादी से इन्कार कर दिया था . उसने उसे बता दिया था कि वह अपने परिवार की मर्जी से शादी करेगा . इससे स्नेहा नाराज हो गई . उसकी इस बात को लेकर कई बार आपस में कहासुनी हुई. इसके बाद उसने अक्षत की हत्या करावा दी. उनका दावा है कि इसके बाद इस घटना को सफाई के साथ खुदकुशी का रूप दिया गया . जिससे किसी को शक नहीं हो . पुलिस ने भी अपेक्षित सहयोग नहीं किया .
यह है मामला
27 सितंबर की रात मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर निवासी अक्षत उत्कर्ष की मुंबई के अंधेरी वेस्ट के एक फ्लैट में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई . उसके शव को लाने गए उसके चाचा विक्रांत किशोर के साथ मुंबई पुलिस ने अमानवीय व्यवहार किया . घटनास्थल पर साक्ष्यों के आधार पर उन्होंने दावा किया कि अक्षत की हत्या की गई . उन्होंने बताया था कि अक्षत की मौत की खबर मिलने के बाद वह शव लेने मुंबई गए थे. इस दौरान पुलिस ने उनको सही जानकारी नहीं दी . प्राथमिकी की कॉपी भी नहीं दी .
तो वहीं अक्षत के पिता ने बातचीत के दौरान बताया कि स्नेहा चौहान अक्षत पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी . उसकी बहन ने भी घर के लोगों पर इसके लिए दबाव बनाया . जबकि अक्षत ने इस शादी से इन्कार कर दिया था . उसने उसे बता दिया था कि वह अपने परिवार की मर्जी से शादी करेगा . इससे स्नेहा नाराज हो गई . उसकी इस बात को लेकर कई बार आपस में कहासुनी हुई. इसके बाद उसने अक्षत की हत्या करावा दी. उनका दावा है कि इसके बाद इस घटना को सफाई के साथ खुदकुशी का रूप दिया गया . जिससे किसी को शक नहीं हो . पुलिस ने भी अपेक्षित सहयोग नहीं किया .
यह है मामला
27 सितंबर की रात मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर निवासी अक्षत उत्कर्ष की मुंबई के अंधेरी वेस्ट के एक फ्लैट में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई . उसके शव को लाने गए उसके चाचा विक्रांत किशोर के साथ मुंबई पुलिस ने अमानवीय व्यवहार किया . घटनास्थल पर साक्ष्यों के आधार पर उन्होंने दावा किया कि अक्षत की हत्या की गई . उन्होंने बताया था कि अक्षत की मौत की खबर मिलने के बाद वह शव लेने मुंबई गए थे. इस दौरान पुलिस ने उनको सही जानकारी नहीं दी . प्राथमिकी की कॉपी भी नहीं दी .