Patna: इंटर परीक्षा में मुन्ना भाइयों का रेट गया में सबसे टाइट है। यहां एक पेपर में पास कराने के लिए 2 हजार रुपए चल रहा है। भागलपुर में 3 सौ रुपए तक का रेट है, लेकिन अब तक जितने खुलासे हुए हैं, उनमें गया का रेट सबसे अधिक है। यहां खरखूरा स्थित ब्रजभूषण इंटर कॉलेज में सोमवार को बिजनेस स्टडी के पेपर में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया, जो 2 हजार रुपए प्रति पेपर के हिसाब से ठेका ले रखा था। जब वह परीक्षा देने पहुंचा तो टीचर को उसके हावभाव से कुछ संदेह हुआ। इसके बाद उस पर नजर रखी जाने लगी। फोटो और सिग्नेचर मिलान में भी पूरी तरह से पकड़ में नहीं आया। इस दौरान परीक्षार्थी को भी संदेह हो गया, जिसके बाद वह डर गया। पूछताछ के दौरान पोल खुल गई। पकड़े गए छात्र ने बताया कि उसने 2 हजार में ठेका लिया था।
नहीं टूट रही मुन्ना भाइयों की चेन
बिहार बोर्ड में नकली परीक्षार्थियों की चेन नहीं टूट रही है। सख्ती के बाद भी वह पास कराने का ठेका ले रहे हैं। भागलपुर में इस ट्रेंड का खुलासा दैनिक भास्कर पहले भी कर चुका है। हालांकि रेट के मामले में गया का हिसाब सबसे ऊपर है। सुपौल में दो नकली परीक्षार्थी पकड़े गए हैं, जो असली परीथार्थियों से ठेका ले लिए थे। मधेपुरा, गया और जहानाबाद में भी इस खेल का खुलासा हुआ है। सोमवार को कुल 4 ठेके वाले नकली परीक्षार्थी पकड़े गए हैं, जबकि नकलचियों में 16 ही हाथ आए हैं।
ऐसे हो रहा है नकली परीक्षा का खेल
नकली परीक्षार्थी पकड़ में आने के बाद जो खुलासा कर रहे हैं, वह चौंकाने वाला है। नकली परीक्षार्थियों ने असली परीक्षार्थियों को पास कराने के लिए ठेका ले लिया और वह खुद सेंटर पर गए। इसमें ऐसे छात्र पकड़े गए हैं, जो पढ़ाई में ठीक-ठाक हैं। ऐसे लोगों का पूरा कैरियर तो खराब हाे ही रहा है, साथ ही जो असली परीक्षार्थी हैं, उनका भी कैरियर दांव पर लग रहा है।
16 परीक्षार्थी निकाले गए केंद्र से बाहर
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में सोमवार को 16 परीक्षार्थियों को सेंटर से बाहर किया गया है। वह नकल की सामग्री लेकर अंदर पहुंचे थे। सेंटर पर उन्हें परीक्षा कक्ष से ही पकड़ा गया, जिसके बाद निष्कासित कर दिया गया है। वहीं रोहतास में सोमवार को सबसे अधिक 5 नकलची पकड़े गए। पटना में 1, भोजपुर में 1, रोहतास में 5, औरंगाबाद में 2, वैशाली में 2, शिवहर में 2, सारण में 2 और बांका में एक नकलची पकड़ा गया है।
सोमवार को परीक्षा में दिखी सख्ती
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार को काफी सख्ती दिखाई है। इंटरमीडिएट परीक्षा की दो पालियों में बिहार के कुल 1,473 परीक्षा केन्द्रों पर सख्ती दिखी। पहली पाली में कृषि विषय की परीक्षा हुई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 1,981 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। प्रथम पाली में ही बिजनेस स्टडीज विषय की भी परीक्षा हुई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 73,336 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा था। द्वितीय पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए मनोविज्ञान विषय की परीक्षा हुई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 2,99,802 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। द्वितीय पाली में वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा कुल 54,915 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था।
9 फरवरी की इंटर परीक्षा
मंगलवार 9 फरवरी को प्रथम पाली में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य विषय समूह-2 के अंतर्गत विभिन्न भाषा विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके तहत उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्सियन, पाली तथा बांग्ला, विषयों की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में ही वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अर्थशास्त्र विषय की भी परीक्षा होगी।