Desk: कोरोना की दूसरी लहर राजधानी समेत पूरे बिहार में तबाही मचा रही है। हर दिन संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाना पड़ा। लेकिन, इसके बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं, अब भी बहुत-से लोग बगैर मास्क पहने ही घूम रहे हैं। बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं और गाड़ी चला रहे हैं। सरकार की तरफ से बनाए गए कोविड प्रोटोकॉल को तोड़ रहे हैं। ऐसा हर दिन और लगातार हो रहा है। ऐस लोगों से अब पुलिस भी पूरी कड़ाई के साथ निपट रही है। लापरवाही बरतने वाले लोगों को पकड़ रही है, उनसे जुर्माना वसूल कर रही है। डीएम नवीन कुमार और एसपी दीपक रंजन के नेतृत्व में एसडीएम निखिल धनराज, एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय एवं अन्य अधिकारी सड़कों पर लॉकडाउन का जायजा लेने उतरे थे।
अधिकारियों की टीम ने घूम-घूमकर वाहन सवारों को रोका और उनसे सड़क पर घूमने का कारण जाना। जो अत्यंत जरूरी काम से जा रहे थे उन्हें तो अधिकारियों ने छोड़ दिया लेकिन कई लोग चार पहिया और दोपहिया वाहनों पर सवार होकर 11 बजे के बाद भी सड़कों पर गाड़ियां दौड़ा रहे थे। उन्होंने घर से बाहर निकलने का माकूल जवाब नहीं दिया ऐसे लोगों से जुर्माने की राशि वसूल की गई।
प्राप्त खबर के अनुसार शहर में डीएम-एसपी के अलावा नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही थी। टाउन थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि गाइडलाइन के विरुद्ध सड़क पर निकले वाहन सवारों से करीब 15 हजार रुपये जुर्माने की वसूली की गई और आगे से उन्हें गलती नहीं दोहराने की चेतावनी भी दी गई।
डीएम और एसपी शहर के अलावा जिले के अन्य प्रखंडों के बाजारों में भी भ्रमण किया और कड़ाई से गाइडलाइन का पालन कराते दिखे। जिस प्रखंड में डीएम-एसपी जायजा ले रहे थे, वहां के बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष भी साथ में थे। जहानाबाद-पटना रोड में कड़ौना के समीप ओपी प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में वाहनों की सघन जांच की गई, जिसमें ज्यादातर चार पहिया गाड़ियों पर सवार लोगों से जुर्माने के रूप में 13 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई।
मखदुमपुर थाने के द्वारा आठ हजार, टेहटा ओपी के द्वारा चार हजार, ओकरी ओपी प्रभारी चंद्रशेखर के द्वारा तीन हजार रुपये के अतिरिक्त शकूराबाद, परसविगहा, काको, घोसी, भेलावर और पाली थाने के पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा भी सघन चेकिंग अभियान चला लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में हजारों रुपए जुर्माने की वसूली की सूचना है।