Patna: चारा घोटाला के सिलसिले में रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे बीमार राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिलहाल राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज करा रहे हैं। शनिवार को कोरोना की जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आने वाली है। इसे लेकर बिहार में उनके दल, परिवार व समर्थकों में चिंता का माहौल है।
रांची के रिम्स में की गई कोरोना की जांच
रांची के रिम्स में लालू प्रसाद यादव की कोरोना जांच की गयी है। रिम्स में लालू प्रसाद यादव के इलाज का प्रभार संभालने वाले डॉ. उमेश प्रसाद कोरोना संक्रमण के किसी लक्षण से इनकार करते हैं। उनके अनुसार लालू की जांच एहतियातन कराई गई है।
लालू के वार्ड के पास ही है कोरोना वार्ड
विदित हो कि रिम्स में भर्ती लालू यादव के पेइंग वार्ड के पास ही कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कोविड वार्ड बनाया गया है। इसपर आरजेडी व लालू प्रसाद यादव के परिवार ने संक्रमण की आशंका जताते हुए समय-समय पर आपत्ति दर्ज की है। इन दिनों रिम्स में कोरोना मरीजों की संख्या बड़ी है। इसलिए लालू प्रसाद यादव और उनके साथ रहने वाले तीन सेवादारों की कोरोना जांच कराई गई है।
आरजेडी बोला: परेशान कर रहे विरोधी
इस बाबत आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी और नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने बार-बार कहा है कि लालू प्रसाद की तबीयत अधिक खराब है और सरकार उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रही है। कोरोना संक्रमण का जो वैश्विक संकट है, उसमें सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश आया था कि जो उम्र दराज लोग हैं, बीमार हैं और जिन्होंने आधी सजा काट ली है, उनको बाहर निकाल देना चाहिए। इसके बावजूद लालू प्रसाद अभी तक बाहर नहीं हैं और अस्पताल में जो खतरा है, वह सबको पता है। उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की चिंता विरोधियों को नहीं है, लेकिन करोड़ों लोगों की दुआएं और आशीर्वाद उनके साथ है।