Desk: बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं हैं. ये बात पटना के केशव ने जगजाहिर कर दी. दरअसल बॉलीवुड के फेमस सिंगर और कंपोजर सलीम-सुलेमान ने अपना पहला English song रिलीज किया. इस गाने की खास बात हैं कि इसे पटना के रहने वाले केशव त्योहार ने गाया हैं. इस गाने का टाइटल हैं I Miss You.
आपको बता दें कि इस गाने को मर्चेंट रिकॉर्ड्स ने 22 फरवरी को रिलीज किया था. रिलीज होने के कुछ वक्त बाद ही ये गाना YOUTUBE पर पर Trend कर रहा था. फिलहाल इस गाने को 7 लाख से उपर लोगों ने देखा हैं. इस गाने को जोश पर 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं, तो वहीं स्पॉटीफाई के प्ले लिस्ट में ये गाना एक 1 नंबर पर Trend कर रहा हैं.
इस गाने को लेकर सलीम-सुलेमान ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि केशव के गाने में एक जादू है. मेंने सबसे पहले केशव को Little Champ में गाते सुना था. तब से ही मुझे उसके आवाज में एक ठहराव दिखा. उसकी गायिकी सच में तारीफ के लायक हैं.
आपको बता दें कि केशव बिहार के पटना जिले के रहने वाला है. वह पटना के शिवपुरी इलाके में रहता हैं. केशव की मां स्कूल में संगीत शिक्षिका है और पिता बिजनेसमैन हैं. केशव को बचपन से ही गायिकी का काफी शौक था. उसकी पहली गुरु उसकी मां प्रेम दिव्या ही थी. संगीत प्रेमि मां होने के वजह से केशव का लगाव भी संगीत के प्रति काफी हो गया. जिसके बाद धीरे-धीरे उसका लगाव जुनुन में बदल गया. यहीं वजह थी कि वजह सबसे पहले zee पर आने वाले सारेगामापा शो का कंटेस्टेंट बना और आज लाखों में व्यूज कमाने वाला एक हिट सिंगर.
आपको बताते चले कि बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक महेश भट्ट के साथ भी केशव ने काम किया हैं. केशव ने हाल ही में रिलीज हुई ‘सड़क-2’ में असिस्टेंट म्यूजिक डायरेक्टर का काम किया हैं. पटना के केशव ने बिग स्टारर मूवी में भी अपना काफी जलवा बिखेरा हैं. यहीं वजह हैं कि बेहद कम उर्म में वह काफी उचाईयों पर पहुंच गया हैं.