Patna:लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव आगामी विधान सभा चुनाव कहां से लड़ेंगे इसको लेकर अब तक सस्पेंस था।लेकिन अब सब कुछ साफ होने लगा है।तेजप्रताप ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका झुकाव हसनपुर विधान सभा क्षेत्र है। तेजप्रताप यादव ने खुद ही जानकारी दी है कि वे हसनपुर विधान सभा क्षेत्र में तेज संवाद करेंगे।
तेजप्रताप यादव 7 सितबंर को हसनपुर विधान सभा क्षेत्र में जायेंगे और तेज संवाद करेंगे।दरअसल तेजप्रताप यादव को महुआ विधान सभा क्षेत्र में हार का डर था।ऐसी स्थिति में वे सेफ सीट की तलाश में थे। तेजप्रताप की कई सीटों पर नजर थी लेकिन अब वे हसनपुर जायेंगे और सात सितंबर को संवाद करेंगे।
पू्रव स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.उन्होंने अपने ट्वीट कर तेज संवाद को एक पोस्टर भई रिलीज किया है।बता दें कि तेजप्रताप यादव 2015 में पहली दफे महुआ विस क्षेत्र से चुनाव लड़े थे ।उस चुनाव में उकी जीत हुई थी और नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री बने थे.लेकिन इस बार महुआ सीट तेजप्रताप के सेफ सीट नहीं रह गई थी.लिहाजा वे काफी दिनों से सेफ सीट की तलाश कर रहे थे.