Desk: राजनीति में दोस्ती जरुरत के हिसाब से और दुश्मनी मौका देख कर की जाती हैं. लगता है इसी सोच के सहारे CM नीतीश ने अब फैसला लिया है कि वो विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी.
दरअसल बिहार विधानसभा 2020 में BJP के साथ चुनाव लड़ने के बावजूद JDU को कोई खासा फायदा नहीं हुआ. ऐसा इसलिए क्योंकि JDU ने तो अपनी तरफ से BJP की जमकर campaign की लेकिन BJP ने सिर्फ PM MODI की ही campaign की. यहीं एक बड़ी वजह बन गई BJP के JDU से ज्यादा सीटें लाने की. ऐसे में यह जानकर JDU को ये बात समझ में आ गई कि अगर आगे बढ़ना है तो पहले अपने लिए सोचना पड़ेगा.
यहीं सोच के सहारे JDU ने बंगाल और असम चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया हैं. उन्हें बंगाल में अपने 50 उम्मीदवार और असम में 45 उम्मीदवार को अपना सिबल भी बांट दिया हैं. बंगाल में गुलाब जी और असल में श्रवन कुमार ने मोर्चा संभाल लिया है. जानकारी के अनुसार कहा जा कहा है कि सीएम नीतीश भी जल्द चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए उरत सकते है. आपको बता दें कि JDU साल 2001 से ही असम में अपनी किसमत आजमा रहीं हैं लेकिन उन्हें अभी तक कोई भी सफलता नहीं मिली हैं.