Patna: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में वैसे ही हलचल तेज चल रही है ऐसे में विधान परिषद चुनाव की 8 सीटों पर भी चुनाव आयोग ने चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है . 22 अक्टूबर को बिहार के स्नातक एवं शिक्षकों की 8 विधान परिषद सीटों पर आयोग ने चुनाव कराने की घोषणा की है.
ऐसे में एक तरफ जहां वैसे ही सभी पार्टियों में विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर पेच फंसा हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ अब विधान परिषद चुनाव को लेकर भी पार्टियों के समर्थन जुटाने के लिए कई नेता अपनी कोशिशें कर रही है . जदयू ने ईसी क्रम मे तीन विधान परिषद सीटों पर अपना समर्थन देते हुए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है .
आपको बता दें कि जदयू ने स्नातक विधान परिषद के 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है . सोमवार को कोर कमेटी की बैठक में इस पर फैसला लेते हुए जदयू ने पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार को उम्मीदवार बनाया है . वही दिलीप कुमार चौधरी को दरभंगा स्नातक निर्वाचन सीट से उम्मीदवार बनाया गया है . गौरतलब हो कि दिलीप चौधरी कांग्रेस से जदयू में आए हैं . मंगलवार को वह नामांकन का पर्चा भी दाखिल करेंगे . उनके नामांकन के समय जदयू के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर अशोक चौधरी भी मौजूद रहेंगे . वहीं तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है .