Desk: पटना के रुकनपुरा इलाके में गुरुवार की शाम बड़ा हादसा टल गया। यहां एक चिंगारी बड़ी तबाही मचा सकती थी। यहां नाला निर्माण में लगी JCB से PNG की पाइपलाइन फट गई। गैस का दबाव इतना तेज था कि पाइप फटते ही 30 फीट की ऊंचाई तक गैस उठने लगी। गैस ओवरब्रिज से भी ऊपर उठने लगी। इसकी दुर्गंध से आसपास लगभग 500 मीटर के दायरे में अफरातफरी मच गई। पास में ही लगभग 100 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पम्प होने से खतरा और दिख रहा था। इस कारण से लोग घरों से भी बाहर निकल गए। लगभग 20 मिनट तक यह स्थिति रही। इस दौरान JCB से मिट्टी डालकर गैस का रिसाव कम किया गया, बाद में सप्लाई को बंद कर गैस के रिसाव को रोका गया।
JCB का चालक भी डर गया
रुकनपुरा इलाके में रहने वालों का कहना है कि बकरी बाजार के पास ही घटना हुई है। यहां ओवरब्रिज आकर गिरता है। यहां घनी आबादी है और आसपास शॉपिंग काॅम्पलेक्स तथा अन्य बड़ी दुकानें भी हैं। यहां सड़क की पटरी के पास ही नाला बनाने का काम चल रहा था जिसमें JCB के साथ-साथ मजदूर लगे हुए थे। इस दौरान शाम को लगभग 4.15 बजे JCB ने PNG की मेन सप्लाई वाली पाइपलाइन में चोट कर दिया जिससे पाइप फट गई। अचानक से गैस का प्रेशर देख JCB का चालक भी डर गया। चालक और मजदूर वहां से भागने लगे। बाद में JCB से मिट्टी डालने का काम किया गया।
गैस की गंध इतनी तेज थी कि लोग घर से निकल गए बाहर
PNG पाइप के फटते ही गैस की इतनी तेज गंध उठी कि लोग घरों और दुकानों से बाहर आ गए। थोड़ी ही दूर पर पेट्रोल पम्प था जिससे खतरे की आशंका को लेकर लोग सड़क पर आ गए। ओवरब्रिज पर भी भीड़ लग गई। लोगों को यह डर लग रहा था कि अगर कोई चिंगारी भी संपर्क में आई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस के साथ अन्य लोगों को दी जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टाला जा सके। JCB के चालक ने जहां से गैस निकल रही थी वहां JCB से मिट्टी डालना शुरू कर दिया। कई बार मिट्टी डालने के बाद गैस का रिसाव थोड़ा कम हो गया। इसके बाद भी थोड़ी-थोड़ी गैस आ रही थी। आसपास के लोगों ने बताया कि बाद में गैस की सप्लाई बंद कराई गई।
संबंधित एजेंसी के खिलाफ होगी कार्रवाई
गेल इंडिया के DGM विशाल सिंघल का कहना है कि JCB चालक ने मनमानी की है। इससे घटना हो सकती थी। हालांकि यह नेचुरल गैस होती है। इससे खतरा थोड़ा कम होता है क्योंकि एयर और गैस का रेसियो होते ही आग की आशंका कम हो जाती है। आसपास के लोगों से बात करने पर पता चला कि JCB वाले को यह बताया गया था नीचे गैस पाइपलाइन है, इसके बाद भी उसने मनमानी की और पाइप पर हिट कर दिया। DGM का कहना है कि इस मामले में संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, अगर सरकारी एजेंसी हुई तो संबंधित एजेंसी को शिकायत की जाएगी। किसी का व्यक्तिगत मामला हुआ तो पुलिस में शिकायत कर, कार्रवाई कराई जाएगी.