Patna: जमुई जिले के वाणिज्य कर विभाग में काम करने वाले का अधिकारी ने देश के सर्वोच्च यूपीएससी की प्रतियोगी परीक्षा में मैं सफलता का परचम लहराया है. सिविल सेवा को लेकर आयोजित यूपीएससी की परीक्षा में वाणिज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त पद पर तैनात रवि जैन पूरे देश में 9 वां स्थान पाया है. परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद जैसे ही पता चला कि जमुई में पदस्थापित एक अधिकारी ने टॉप टेन में स्थान पाया है तब लोगों में खुशी फैल गई. जमुई डीएम के चेंबर में अधिकारियों ने रवि जैन को बधाई देते मिठाई खिलाया. सिविल सर्विसेज में नौवीं रैंक पाने वाले रवि जैन ने अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार वालों को साथ में काम करने वाले और मित्रों को दिया है.
रवि जैन जमुई जिले के वाणिज्य कर विभाग में बतौर सहायक आयुक्त के रूप में तैनात हैं. मूल रूप से झारखंड के देवघर शहर के जैन गली के रहने वाले रवि जैन के पिता अशोक कुमार जैन मवेशी के चारा का व्यापार करते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक रवि जैन ने वाणिज्य कर विभाग में बतौर सहायक आयुक्त इसी साल जनवरी महीने में जमुई जिले में योगदान दिया था.
रवि जैन को बधाई देने वाले जमुई के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें आज गर्व हो रहा है उनके साथ काम करने वाला एक सरकारी अधिकारी देश की सर्वोच्च परीक्षा में सफल ही नहीं हुआ बल्कि परीक्षा में अपना स्थान बनाया है. रवि जैन एक हार्ड वर्कर शख्स हैं और हम उनके सुनहरे भविष्य की कामना करते हैं.
सिविल सर्विसेज परीक्षा में नौवां स्थान पाने वाले रवि जैन ने बताया कि परीक्षा चाहे जो भी हो अगर कोई उस में असफल होता है तो उसे निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी कोशिश जारी रखनी चाहिए. अपनी इस सफलता को श्रेय रवि जैन ने अपने परिवार वालों को साथ में काम करने वाले सहयोगियों और मित्रों को दिया है. रवि जैन ने बताया कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी आगे दी जाएगी वह बखूबी निभाएंगे और उनकी तैनाती जिस भी पद पर हो वह जनकल्याण के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा पर अधिक काम करेंगे.