जेम्स बॉन्ड चला गया है…अभिनेता सर शॉन कॉनरी का 90 वर्ष की आयु में निधन

जेम्स बॉन्ड चला गया है…अभिनेता सर शॉन कॉनरी का 90 वर्ष की आयु में निधन

Patna: माय नेम इज बॉन्ड.. जेम्स बॉन्ड इस डायलाग को सुनने के बाद एक करिश्माई शख्सियत की तस्वीर नजरो के सामने आ जाती थी उस बंदे का असली नाम था शॉन कॉनरी..जो अब सदा के लिए चला गया है.

जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेता सर शॉन कॉनरी का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. जेम्स बॉन्ड जैसे करिश्माई किरदार को निभाने वेक वो पहले अभिनेता थे. इस किरदार को उन्होंने सात फ़िल्मों में निभाया था.उनकी कुटिल मुस्कान उनकी अदाकारी का सबसे खास हिस्सा थी.

कालेज में पहली बार “टुमारो नेवर डाइज” देखी थी तो मुझे उसे देखकर बहुत हँसी आई फिर मेरे दोस्त ने बोला कि असली वाले को देख तब मजा आयेगा तब बड़ी जुगाड़ से शान कॉनरी वाली सीरीज देखी तो ऐसे लगा कि अपन भी कोई जेम्स बॉन्ड है जो मसीहा बनकर किसी अपराधी से खूबसूरत नायिका की जान बचा लेगा.

शान कॉनरी ने जेम्स बॉन्ड को जिया था और उसे आम आदमी से रिलेट भी कर पाए थे उनके जाने के बाद जेम्स बॉन्ड सीरीज अपनी चमक खोती जा रही थी आज वो इस दुनिया से चले गए लेकिन बॉन्ड कभी नही मरते वो केवल रूप बदलते रहते है आप बहुत याद आओगे शान कॉनरी बिकाज यूअर नेम इज बॉन्ड…. जेम्स बॉन्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *