Patna: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कल जब जेडीयू ऑफिस पहुंचे थे तभी से ही ये चर्चा तेज हो गई थी कि वे JDU में शामिल होंगे. आज इस बात पर मुहर लग गया हैं. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा हैं कि गुप्तेश्वर पांडेय आज शाम जेडीयू में शामिल होंगे. जेडीयू नेता ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी गुप्तेश्वर पांडेय का स्वागत करेंगे.
दरअसल कल गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा था कि नीतीश कुमार को धन्यवाद देने के लिए जनता दल ऑफिस पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि वह अभी चुनाव लड़ने को लेकर कोई रणनीति नहीं बनाए हैं. केवल नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. नीतीश कुमार ने मुझे स्वतंत्र रूप से मेरे कार्यकाल में मुझे काम करने दिया इसीलिए आज उन्हें जेडीयू कार्यालय में धन्यवाद देने आया हूं. चुनाव लड़ने की अभी तक कोई मंशा नहीं है.
आपको बताते दे कि गुप्तेश्वर पांडे ने 22 सितंबर को वीआरएस लिया था और 23 सितंबर को उन्होंने खुलकर मीडिया से बातचीत की थी. गुप्तेश्वर पांडेय ने बड़ा दावा किया था कि वह बिहार के किसी भी जगह से निर्दलीय चुनाव अपने दम पर जीत सकते हैं. यही नहीं गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि उनको विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए 14 जगहों उनको ऑफर मिला है.