बिहार में नए साल में निकलेंगी लाखों सरकारी नौकरियां, जान लें डिटेल

बिहार में नए साल में निकलेंगी लाखों सरकारी नौकरियां, जान लें डिटेल

Desk: बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार अगले साल स्थायी नियोजित और संविदा आधारित पदों पर लाखों की संख्या में भर्तियां करेगी. कई पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है, जिसे नए साल में पूरी कर ली जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार विभागों और कार्यालयों में रिक्त पदों का ब्यौरा जुटा रही है.

दो लाख पदों पर प्रक्रिया जारी
बिहार में लगभग दो लाख पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया चल रही है. बिहार के शिक्षा विभाग में ही सहायक प्राध्यापक और शिक्षकों के डेढ़ लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसी तरह गृह विभाग के अधीन दारोगा, सार्जेंट सहायक, जेल अधीक्षक और सिपाही के हजारों पदों पर नियुक्तियां भी आखिरी चरण में है. दारोगा और सिपाही के 10 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन हो चुके हैं, जिसके लिए जल्द ही भर्ती परीक्षाएं होंगी.

इन विभागों में भी वैकेंसी
पंचायती राज, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, परिवहन, नगर विकास एवं आवास, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में भी भर्तियां होनी हैं. इसके अलावा इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शिक्षक और गैर शैक्षणिक पदों पर भी नियुक्तियां होगी. बीपीएससी और बिहार एसएससी के जरिये भी तीन हजार से अधिक पदों पर भी नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. पंचायती राज विभाग में ऑडिटर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, लेखापाल और तकनीकी सहायक के पदों पर भी भर्तियां होनी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *