Desk: इस साल लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच लोगों को पहली बार थोड़ी राहत मिलने वाली है. दरअसल घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है। रसोई गैस की कीमत 10 रुपये प्रति सिलेंडर घटाई गई है। नई कीमतें 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी ढंग से लागू होगी। इस बात की जानकारी इंडियन ऑयल लिमिटेड ने दी है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 आम लोगों के लिए राहत लेकर आ रहा है। एक अप्रैल से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 10 रुपये कम होने जा रहे हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस बात की जानकारी दी। सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने मार्च महीने में ही रसोई गैस के दाम में वृद्धि की थी।
ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस के दामों में आने वाले समय में कमी देखने को मिलेगी क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में नरमी आई हैे। शायद यही कारण है कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 10 रुपये की कमी की गयी है।