Desk: इस साल एक बार फिर से बिहार में चुनाव होंगे. जून-जुलाई महीने में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होने की संभावना है. 16 जुलाई 2021 को विप की 24 सीटों का कार्यकाल खत्म हो रहा, इसके पहले चुनाव होंगे. हालांकि ये सभी सीटें लोकल बॉडी से यानी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से भरी जानी है. इस चुनाव में आम वोटर नहीं बल्कि पंचायत प्रतिनिधि ही मतदाता होते हैं. मुखिया-सरपंच,जिप सदस्य,वार्ड सदस्य जैसे प्रतिनिधि वोटिंग के माध्यम से विधान परिषद में अपना प्रतिनिधि चुनते हैं.
इन MLC का खत्म हो रहा कार्यकाल
विधान परिषद में लोकल बॉडी की 24 सीटों पर चुनाव होंगे. 24 में से 4 सीट पहले से ही खाली है. 20 विधान पार्षदों का कार्यकाल 16 जुलाई 2021 को खत्म हो रहा है. जिन विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें राधाचरण साह, मनोरमा देवी, रीना यादव, संतोष कुमार सिंह, सलमान रागीव, राजन कुमार सिंह, सच्चिदानंद राय,टून्ना जी पांडे, बबलू गुप्ता, दिनेश प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार, हरिनारायण चौधरी, राजेश राम, दिलीप कुमार जायसवाल, संजय प्रसाद, अशोक कुमार अग्रवाल, नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्य नारायण पांडे और रजनीश कुमार शामिल हैं.
विप की चार सीट अभी खाली
बता दें, पटना लोकल बॉडी से पहले रीतलाल यादव एमएलसी के चुने गए थे . लेकिन वे 2020 में दानपुर से राजद के टिकट पर चुनाव लड़े और विधायक बन गये. लिहाजा उन्होंने विप की सदस्यता से इस्तीफा कर दिया. वहीं, भागलपुर और बांका, सीतामढ़ी- शिवहर और दरभंगा सीट भी खाली है. इन सभी 24 सीटों पर इस साल चुनाव होंगे.