Desk: बिहार के आम लोगों के लिए किचन का बजट काफी महंगा होने जा रहा है। दरअसल इस बार LPG की कीमत में बड़ी वृद्धि की गई है। LPG की कीमत की समीक्षा आम तौर पर हर महीने के अंत में किया जाता रहा है, लेकिन सभी सरकारी गैस कंपनियों ने इस बार LPG की कीमत महीने के मध्य में ही पुनर्निर्धारित कर दी है। आपको बता दें कि अब नए दर के कारण घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में तेज वृद्धि तो कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में मामूली राहत मिली है।
आपको बताते चले कि घरेलू रसोई गैस की कीमत में तगड़ी वृद्धि कर दी है। 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए अब 50 रुपये अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। हालांकि 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में 10 रुपये की मामूली राहत मिली है। इससे घरेलू बजट पर पर बोझ बढ़ेगा।
तो वहीं 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 817.50 रुपये से बढ़कर 867. 50 रुपये हो गयी है. इसकी कीमत में 50 रुपये की वृद्धि हुई है. हालांकि 19 किलो वाले काॅमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 10 रुपये घटकर 1717.50 रुपये हो गई है. नयी दरें 15 फरवरी से प्रभावी होंगी. देश भर में तीन सरकारी कंपनियां एलपीजी का वितरण करती हैं। इनमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (इंडेन), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन शामिल हैं। इन कंपनियों से सिलेंडर खरीदने वाले योग्य उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से सब्सिडी का भुगतान किया जाता है। सिलेंडर की कीमत में वृद्धि के बाद ग्राहकों को बढ़ी हुई सब्सिडी भी मिलेगी।