Desk:राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है. रविवार को एक लाख 494 सैंपलों की जांच में सिर्फ 1475 नये संक्रमित मिले. सिर्फ पटना जिले में 100 से अधिक 161 नये संक्रमित मिले, जबकि अन्य सभी जिलों में नये संक्रमितों का आंकड़ा 100 से कम रहा. इनमें 17 जिलों में तो 50 से भी कम और आठ जिलों में 10 से भी कम नये केस पाये गये.
वहीं, 4130 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 52 की मौत हो गयी. संक्रमण दर घटकर 1.47% रह गयी है, जबकि रिकवरी दर बढ़ कर 96.67% हो गयी है. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 18377 रह गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार नालंदा में 84, मुजफ्फरपुर में 81, सुपौल में 81, मधुबनी में 70, गोपालगंज में 64, अररिया व कटिहार में 63-63, पूर्णिया में 61, पश्चिमी चंपारण में 60, मुंगेर में 59, बेगूसराय में 58, मधेपुरा में 50 नये कोरोना संक्रमित मिले.
इसके अलावा भागलपुर में 16, दरभंगा 35, पूर्वी चंपारण में 36, गया में 19, जमुई में 12, खगड़िया में 38, किशनगंज में 32, लखीसराय में 12, नवादा में 16, रोहतास में 10, सहरसा में 37, समस्तीपुर में 52, सारण में 47, शिवहर में 19, सीतामढ़ी में 18, सीवान में 44, वैशाली में 32 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले.
वहीं अरवल में पांच, औरंगाबाद में नौ, बांका में तीन, भोजपुर में सात, बक्सर में दो, जहानाबाद में छह, कैमूर में चार, शेखपुरा में पांच नये कोरोना संक्रमित मिले.