Patna: बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 4071 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86812 हो गई है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बिहार के सभी जिलों से ये नए मामले सामने आये हैं. आपको बता दें कि इससे पहले बाईट दिन 3021 ही मामले सामने आये थे. मंगलवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 4071 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86812 हो गई है.
बिहार में अबतक कुल 51315 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.