पटना: पटनावासियों की सूझबूझ और सरकार के प्रयासों के बाद आखिरकार पटना कोरोना के रेड जोन से बाहर आ गया हैं। पूरे 65 दिनों के बाद पटना में 100 से भी कम कोरोना संक्रमित मिले। पटना में शनिवार को सिर्फ 71 नए संक्रमित मिले, जबकि 12 की मौत हो गई। आपको बता दें कि अभी भी राज्य में प्रति दिन 1 लाख से अधिक लोगों की जांच हो रही हैं।
तो वहीं दूसरी ओर, शनिवार को कुल 12 लोगों की मौत हुई। इनमें से छह की मौत एम्स में, चार की एनएमसीएच में और पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में एक-एक संक्रमितों की मौत हुई। पटना में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार 250 हो गई है। इनमें अबतक 1 लाख 42 हजार 882 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1153 हो गई है। संक्रमितों के मिलने के मामले ने शनिवार को सुपौल ने पटना को पीछे छोड़ दिया। वहां कुल 83 नए संक्रमित मिले।
उधर पटना के बाद सबसे अधिक संक्रमित मुंगेर में 67 मिले। एम्स में शनिवार को 15 नए संक्रमित भर्ती हुए जबकि 21 को डिस्चार्ज किया गया। वहां भर्ती कुल मरीजों की संख्या 110 हो गई है। आईजीआईएमएस में पांच नए मरीज भर्ती हुए और चार को डिस्चार्ज किया गया। वहां कुल भर्ती मरीजों की संख्या 76 रह गई है।
आपको बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण दर शनिवार को एक फीसदी के नीचे 0।88 पर रही। एक दिन पहले राज्य में संक्रमण दर 0।87 फीसदी थी। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 13 हजार 880 सैंपल की जांच हुई। जिसमें 1007 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। एक दिन पूर्व राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97।80 फीसदी थी। पटना सहित सभी 38 जिलों में सौ से कम मिले नए संक्रमित मिले।