Desk: देश के कई राज्यों में कोरोना की वापसी हो गई है. ऐसे में लोग काफी डरे हुए हैं. अगर बिहार की बात करें तो अब लोग खुद से सामने आकर कोरोना का टेस्ट करवा रहे हैं. ऐसे में एक तरफ जहां सरकार के पास वैसे ही संसाधनों की कमी है तो वहीं कुछ लोग कोरोना टेस्टिंग किट की चोरी में लगे हुए हैं. ताजा मामला बिहार के जमुई जिले का हैं.
दरअसल जमुई जिले में एक लैब टेक्नीशियन ने करीब 4 हजार एंटीजन टेस्ट किट का घपला किया. इस लैब टेक्नीशियन का नाम शरद कुमार है और ये चकाई रेफरल अस्पताल में कार्यरत था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब स्वास्थ्य विभाग सभी जगहों पर गए एंटीजन किट की जानकारी ले रहा था.
इस दौरान उन्हें पता चला कि 22 जनवरी और 4 फरवरी को चकाई रेफरल अस्पताल के लैब टेक्नीशियन शरद कुमार ने दो-दो हजार करके मतलब कुल चार हजार एंटीजन टेस्ट किट अस्पताल के नाम पर उठा लिया. लेकिन उसे भंडारपाल को जमा नहीं किया. ऐसे में यह जानकारी मिलते ही चकाई प्रभारी ने लैब टेक्नीशियन के नाम का नोटिस निकाल दिया. फिलहाल उसे काम से निकाल दिया गया हैं और छानबीन जारी हैं.
आप सभी जानते हैं कि बिहार में सिर्फ कागजों में कोरोना की टेस्टिंग हो रही है. संसाधन की कमी कहे या बिहार सरकार की नीयत दोनों की काफी कम हो जाती है जब आम लोगों के स्वास्थ की बात सामने आती हैं. ऐसे में अगर टेस्टिंग किट की चोरी होने लग जाए तो फिर आम जनता के स्वास्थ का भगवान ही मालिक हैं.