Patna: पटना में 15 दिनों के भीतर 500 बेड का अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है। इसको लेकर रविवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक उच्चस्तरीय टीम ने वेटनरी कॉलेज परिसर व बिहटा का निरीक्षण किया।
पटना डीएम कुमार रवि ने बताया कि जगह चयनित होने के बाद 15 दिनों के अंदर सेना 500 बेड का अस्पताल बनाकर तैयार कर देगी। डीएम ने बताया कि डीआरडीओ की दो सदस्यीय टीम ने पहले वेटनरी कॉलेज का मुआयना किया। इसके बाद बिहटा में भी अस्पताल के लिए दो जगहों का निरीक्षण किया। डीआरडीओ की टीम की मुहर लगते ही अस्पताल के लिए जगह उपलब्ध करा दी जाएगी। यह अस्थायी अस्पताल मुख्य रूप से कोरोना मरीजों के लिए बनाया जाएगा, लेकिन इसमें उपचार की तमाम सुविधाएं होंगी।
हाल में बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैला है, इसीलिए डीआरडीओ यहां पहल कर रहा है। टीम ने मुजफ्फरपुर का भी दौरा किया। अधिकारियों का कहना है कि वहां भी एक अस्पताल बनाने का प्रस्ताव है।