पटना में तेज बारिश से बेपरवाह ट्रैफिक संभाल रहा था कॉन्स्टेबल, DIG विकास वैभव ने देखा तो कहा- शाबाश

पटना में तेज बारिश से बेपरवाह ट्रैफिक संभाल रहा था कॉन्स्टेबल, DIG विकास वैभव ने देखा तो कहा- शाबाश

Patna: बिहार में पुलिस की यह ‘जरा हटकर’ खबर है. विपरीत परिस्थिति में ड्यूटी पर डटे कॉन्स्‍टेबल को देखकर डीआइजी खुश हो गए. उन्‍होंने गाड़ी रोक कर उस शाबाशी दी तथा पुरस्‍कृत भी किया. मामला पटना में जोरदार बारिश के दौरान स्लो हो गए ट्रैफिक को भींगते हुए कंट्रोल कर रहे एक ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्‍टेबल का है. आइपीएस अधिकारी व बिहार एटीएस के डीआइजी विकास वैभव ने इस घटना को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

कॉन्स्‍टेबल ने तेज बारिश में भी नहीं छोड़ी अपनी ड्यूटी

पटना के अनीसाबाद गोलंबर पर सिपाही अशोक कुमार की ड्यूटी लगी थी. वहां आसपास कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. इस बीच तेज बारिश होने लगी. इस कारण ट्रैफिक स्‍लो हो गया. जाम न लग जाए, यह सोच कर अपनी तबीयत की परवाह किए बिना अशोक भींगते हुए ट्रैफिक संभालने लगे.

डीआइजी की पड़ी नजर, गाड़ी रोक कर किया पुरस्‍कृत

कॉन्स्‍टेबल पूरी तन्‍मयता से ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान सीनियर आइपीएस अधिकारी व बिहार एटीएस के डीआइजी विकास वैभव वहां से गुजरे. उनकी नजर भींगते हुए ड्यूटी कर रहे कॉन्स्‍टेबल पर पड़ी. उन्होंने गाड़ी रोक कर उसे बुलाया. उन्‍होंने उसका हौसला बढ़ाया तथा उसे 25 सौ रुपये का कैश रिवॉर्ड व प्रशस्ति पत्र भी दिया.

पटना ट्रैफिक पुलिस में है कॉन्स्टेबल की प्रतिनियुक्ति

कॉन्स्टेबल अशोक कुमार मधेपुरा जिला पुलिस में है. उसकी प्रतिनियुक्ति पटना ट्रैफिक पुलिस में हुई है. डीआइजी विकास वैभव से सम्‍मान मिलने से वह बेहद खुश है. कहता है कि वह तो अपनी ड्यूटी कर रहा था. इसी बीच किस्‍मत से इतने बड़े अधिकारी की नजर पड़ गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *