बिहार को आज मिलेगा पहला ISBT, CM नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

बिहार को आज मिलेगा पहला ISBT, CM नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

Patna:बिहार काे आज पहला अंतरराज्यीय बस अड्डा (ISBT) मिलेगा। करीब 25 एकड़ में फैले इस पांच मंजिले बस स्टैंड का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) करेंगे। इस इस बस स्‍टैंड में चार अलग अलग ब्लॉक हैं। यहां स्‍टैंड में शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स व मॉल से लेकर सिनेमा घर, यात्रियों के ठहरने और आराम करने के लिए अत्याधुनिक वेटिंग रूम तथा स्नानागार आदि भी बनाए गए हैं।

साल 2017-18 में मौजा पहाड़ी में अंतरराज्‍यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) योजना को सरकार ने स्वीकृति प्रदान की थी। इस योजना की लागत 339.22 करोड़ है। अब यह बनकर तैयार है, जिसका आज मुख्‍यमंऋी उद्घाटन करने जा रहे हैं।

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर का बनाया गया है बस स्‍टैंड

इस बस स्‍टैंड को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर का बनाया गया है। बिहार राज्‍य पथ परिवहन निगम की गांधी मैदान बस स्‍टेाड से खुले वाली बसों को भी भविष्‍य में यहीं शिफट किया जाएगा। यहां से रोज तीन हजार बसें खुलेंगीं तथा डेढ़ लाख यात्रियों का आवागमन होगा। विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली बसों के लिए अलग-अलग टर्मिनल होंगे।

यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए खास प्रबंध

यहां पर्याय संख्या में टिकट काउंटर बनाये गए हैं। बुजुर्गों और बच्चों की सहूलियत के लिए एस्कलेटर की सुविधा दी गई है। छोटी कारों से आने वालों के लिए एलिवेटेड रोड बनाए गए हैं। शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स, मॉल, वेटिंग हॉल, रेस्‍ट रूम, सिनेमा घर, स्नानागार आदि भी बनाए गए हैं। ड्राइवर और बस स्टाफ के छहरने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं।

कॉमर्शियल ब्लॉक भी, जानिए दुकान के नियम

बस अड्डे में कॉमर्शियल ब्लॉक भी बनाया गया है, जहां दुकानों का आवंटन बस अड्डे के संचालन व रखरखाव की समिति करेगी। सह अंतरराज्‍यीय बस टर्मिनल सोसाइटी (पटना) है, जिसके गठन को हाल ही में राज्‍य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *