Desk: बिहार की राजनीति में नेताओं के मन में कब और किसके लिए प्रेम जग जाए इसका कोई ठिकाना नहीं होता हैं. इस बात का एक बड़ा प्रमाण हैं Nitish Kumar का Upendra Kushwaha के लिए प्रेम जगना. इन दोनों के मिलाप को लेकर बिहार की जनता के मन में एक बड़ा सवाल उत्पन हो रहा हैं कि CM नीतीश आखिर क्यों उपेंद्र कुशवाहा को इतना तवज्जों दे रहा हैं ?
दरअसल राजनीति में अमुम्न ऐसा बहुत कम देखने को मिलता हैं जब एक पूरी की पूरी पार्टी ही दूसरी पार्टी में विलय हो जाए. आमतौर पर ऐसे होने के सिर्फ दो ही कारण होते है या तो उस पार्टी को अपना कोई भविष्य नहीं दिख रहा होता हैं या फिर उन्हें कोई बड़ा तोफा मिलने वाला होता हैं. उपेंद्र कुशवाहा वैसै तो इस विलय को लेकर कहते हैं कि उन्होंने बिना किसी शर्त पर JDU में विलय किया हैं लेकिन सच्चाई ये हैं कि उनके पास दोनों ही कारण था.
नीतीश कुमार का उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जो प्रेम पंपा है इसका एक बड़ा वजह कुशवाहा जाती का वोट बैंक. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ने जिस तरह से MY (Muslim-Yadav) समिकरण को लेकर चुनाव में बड़ी जीत हासिल की उसी पैटरण पर नीतीश कुमार की जदयू पार्टी भी चल रही है. बिहार में अपने वर्चस्व को वापस से बढ़ाने के लिए नीतीश सरकार LK (Lav-Kush) समिकरण को बढ़ावा दे रही हैं. आपको बता दें कि बिहार में पिछले वर्ग की लिस्ट में यादव के बाद सबसे ज्यादा बड़ा तबका कुशवाहा जाती का ही है.
ऐसे में नीतीश कुमार बिहार में अपनी राजनीति जमीन को और मजबूत करने के लिए कुशवाहा जाती को हर तरह से खुश करना चाहती है. यहीं एक बड़ी वजह हैं कि JDU उपेंद्र कुशवाहा को इतना तवज्जों दे रहा हैं. आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा को JDU कोटे से MLC बनाया गया वो भी पार्टी विलय होने के 2 दिन बाद ही.