Patna: बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी पटना पहुंचने के बाद सीधे बॉलीवुड एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे हैं. राजीव नगर स्थित सुशांत के घर पहुंचकर मनोज तिवारी ने सुशांत के पिता के.के सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की है. सुशांत के घर पहुंचे मनोज तिवारी बेहद भावुक हो गए और उन्होंने परिजनों को इस बात का भरोसा दिया है कि पूरे मामले में सच्चाई के सामने आने तक वह संघर्ष करेंगे.
इस दौरान मनोज तिवारी ने सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किया और परिवार वालों के साथ काफी देर तक अकेले में बातचीत की. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का असमय चला जाना बेहद दुखदाई है ,लेकिन उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम मौत के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाएं.
बता दें कि एयरपोर्ट पहुंचे मनोज तिवारी ने कहा कि छोटे शहरों से मुंबई या बॉलीवुड में जाने वाले लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है और सुशांत इसी के शिकार हुए. सुशांत के साथ जो कुछ हुआ है वह इस बात का सबूत है कि बॉलीवुड में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा था. मनोज तिवारी ने कहा है कि बिग बॉस में शामिल होने के दौरान उनके साथ भी बहुत कुछ हुआ यह पूछे जाने पर कि क्या सलमान खान के शो बिग बॉस में उन को निशाना बनाया जा रहा था. मनोज तिवारी ने कहा कि यह बात सभी जानते हैं कि छोटे शहर से आने वाले कलाकारों के साथ बॉलीवुड कैसे पेश आता है.