Patna:बिहार के शरद विवेक सागर सोमवार को कौन बनेगा करोड़पति में एक्सपर्ट के रूप में नजर आए। वो मंगलवार के एपिसोड में भी आस्क द एक्सपर्ट की कुर्सी पर विराजमान रहेंगे और कंटेस्टेंट के फंसने पर उनके सवालों के जवाब देंगे। संयोग यह रहा कि सोमवार को प्रसारित कार्यक्रम में बिहार के सीवान जिले के जीरादेई से कृष्ण मोहन फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में जीतकर हाॅट सीट पर आए। उनके आते ही बिग बी अमिताभ बच्चन ने कहा कि शरद जी ये आप ही के क्षेत्र जीरादेई से हैं। हालांकि कृष्णमोहन ज्यादा देर नहीं खेल पाए लेकिन राजस्थान से हाॅट सीट तक पहुंची कंटेस्टेंट कोमल के 6,40,000 वाले सवाल का जवाब देकर उन्होंने उनके आगे खेलने की राह आसान की।
हॉट सीट पर आज पटना की राजलक्ष्मी
मंगलवार को हाॅट सीट पर पटना की राजलक्ष्मी नजर आएंगी। राजलक्ष्मी जब एक मूवी क्लिप पर फंसीं और उन्होंने आस्क द एक्सपर्ट एडवाइस लाइफलाइन को चुना तब अमिताभ बच्चन ने कहा, प्रकट होइये शरद जी और जिस सवाल पर राज लक्ष्मी फंसी हैं, उसका जवाब दीजिये। वो कंगना की फिल्म मणिकर्णिका का एक दृश्य है जिसका जवाब देकर शरद राजलक्ष्मी को सहयोग करते नजर आएंगे।
12 साल तक स्कूल नहीं गए शरद
शरद ने बताया कि सीवान में उनके पिता बिमलकांत प्रसाद जब बैंक की नौकरी में थे तब उनका बचपन बिहार के गांवों एवं शहरों में बीता। शरद बताते हैं कि वो 12 साल तक स्कूल नहीं गए। तीनों भाई बहन घर पर ही पढ़ाई किया करते थे। इस दौरान माता-पिता के मार्गदर्शन में उन्होंने इतनी बेहतर पढ़ाई की कि आसपास के मोहल्ले के लोग कहते, शरद आपको तो केबीसी में जाना चाहिए।
कौन बनेगा करोड़पति
डेक्सटेरिटी ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ शरद ने विदेशों में अवसरों को छोड़ अपने देश को चुना। पटना के शरद ने कहा मैं अमेरिका के टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने गया। संघर्ष के पल भी रहे और आज का पल अविस्मरणीय है। इस खुशियों से भरे क्षण को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।
हॉट सीट पर आज पटना की राजलक्ष्मी
मंगलवार को हाॅट सीट पर पटना की राजलक्ष्मी नजर आएंगी। राजलक्ष्मी जब एक मूवी क्लिप पर फंसीं और उन्होंने आस्क द एक्सपर्ट एडवाइस लाइफलाइन को चुना तब अमिताभ बच्चन ने कहा, प्रकट होइये शरद जी और जिस सवाल पर राज लक्ष्मी फंसी हैं, उसका जवाब दीजिये। वो कंगना की फिल्म मणिकर्णिका का एक दृश्य है जिसका जवाब देकर शरद राजलक्ष्मी को सहयोग करते नजर आएंगे।
12 साल तक स्कूल नहीं गए शरद
शरद ने बताया कि सीवान में उनके पिता बिमलकांत प्रसाद जब बैंक की नौकरी में थे तब उनका बचपन बिहार के गांवों एवं शहरों में बीता। शरद बताते हैं कि वो 12 साल तक स्कूल नहीं गए। तीनों भाई बहन घर पर ही पढ़ाई किया करते थे। इस दौरान माता-पिता के मार्गदर्शन में उन्होंने इतनी बेहतर पढ़ाई की कि आसपास के मोहल्ले के लोग कहते, शरद आपको तो केबीसी में जाना चाहिए।
कौन बनेगा करोड़पति
डेक्सटेरिटी ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ शरद ने विदेशों में अवसरों को छोड़ अपने देश को चुना। पटना के शरद ने कहा मैं अमेरिका के टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने गया। संघर्ष के पल भी रहे और आज का पल अविस्मरणीय है। इस खुशियों से भरे क्षण को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।