मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा आने के लिए तैयार बैठा है : PM Modi

मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा आने के लिए तैयार बैठा है : PM Modi

Patna:बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के दूसरे चरण में 3 नवंबर को होने वाले 94 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान से पहले प्रचार के अंतिम दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं को साधने की कोशिश की। उन्होंने छपरा में भोजपुरी में भाषण की शुरूआत कर भाषाई मतदाताओं की भावनाओं को सहलाया तो छठ महापर्व का जिक्र कर खुद को बिहार की माताओं का बेटा बताया।

लालू की राजनीतिक कर्मभूमि छपरा से भोजपुरी भाषी मतदाताओं की भावनाओं का सहलाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार में अपने चुनावी अभियान की शुरूआत छपरा से की। छपरा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का राजनीतिक कर्म क्षेत्र रहा है। इस इलाके में भोजपुरी बोली जाती है। यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा, सिवान और गोपालगंज के विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रचार किया। ये सभी भोजपुरी भाषी क्षेत्र हैं। प्रधानमंत्री ने भोजपुरी भाषियों की भावनाओं को सहलाते हुए भोजपुरी में ही भाषण की शुरूआत की। इसके बाद इस क्षेत्र के तमाम महापुरुषों का नाम लिया। देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद से लेकर गोरखनाथ पांडेय वगैरह-वगैरह। इसके बाद मुद्दे पर आए। आने वाले दिनों बिहार में छठ महापर्व है। यह यह बिहार का सबसे बड़ा पर्व है। इस पर्व को महिलाएं बड़ा ही नेम-धर्म से मनातीं हैं। मोदी ने खुद को छठ व्रत करने वाली महिलाओं का बेटा करार दिया।

कोरोना काल में गरीबों के साथ खड़ी रही एनडीए सरकार

उन्होंने कहा कि दुनिया में आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो। एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही प्रयास किया है कि वो इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे। कोरोना काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे। अरे मेरी मां ! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है।

नीतीश बाबू के नेतृत्व में दोबारा बनेगी एनडीए सरकार

प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को हुए मतदान के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया-पहले चरण के मतदान से साफ नजर आ रहा है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है। पहले चरण के मतदान में आपने एनडीए को जो भारी समर्थन के संकेत दिए हैं और जिन्होंने भी मतदान किया है, उनका मैं अभिनंदन करता हूं।

अपने परिवार के लिए ही जूझ रहे

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान से जो संकेत मिल रहे हैं वह भाजपा के लिए, एनडीए के लिए आपका ये प्रेम कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है। रात को उन्हें नींद नहीं आ रही है। कभी-कभी तो अपने ही कार्यकर्ताओं से मारकर फेंकते हैं। उनकी हताशा-निराशा, बौखलाहट, गुस्सा, अब बिहार की जनता बराबर देख रही है। चेहरे से हंसी गायब हो गई है। हार के लोगों को उनकी भावनाओं को ये लोग कभी समझ नहीं सकते। ये अपने परिवार के पैदा हुए हैं, अपने परिवार के जी रहे हैं, अपने परिवार के लिए ही जूझ रहे हैं। उन्हें न बिहार से कोई लेना देना है और न बिहार की युवा पीढ़ी से कोई लेना देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *