Patna: लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या से चिंतित होने की जरूरत नहीं. आंकड़ों को देखें तो पिछले 6 दिन में जांच की संख्या दोगुनी 16275 से बढ़कर 35619 हो गई. वहीं मरीजों की संक्रमण दर आधी 14.53% से घटकर 7.75% हो गई. विशेषज्ञों के मुताबिक संक्रमण दर का गिरना कोरोना कंट्रोल होने का सबसे बड़ा सूचक है. इधर, रविवार को राज्य में 2762 और पटना में 523 नए मरीज मिले. 24 घंटे में 1164 लोग ठीक भी हुए. राज्य में कुल मरीज 57270 हो गए. इनमें अबतक ठीक होने वालाें की संख्या 36637 है जो कुल संक्रमित का लगभग 64% है. राज्य में अबतक 6 लाख 12 हजार 412 सैंपल की जांच हो चुकी है. रविवार को 19 लोगों की मौत हो गई.
2800 रुपए में निजी लैब घर से लेंगे सैंपल
निजी पैथ लैब 28 सौ रुपए में घर से कोरोना जांच के लिए सैंपल लेंगे. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि लैब स्टाफ को सैंपल लेने के लिए पीपीई किट पहनकर ही जाना होगा.
बाढ़ राहत कैंप व मेडिकल कॉलेज हाॅस्पिटल में इलाज से पहले मरीजों का होगा कोरोना का टेस्ट
अब बाढ़ राहत कैंप और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट होने से पहले मरीजों का कोरोना टेस्ट होगा. पॉजिटिव मिलने पर मरीज कोरोना हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजे जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमिताें की स्क्रीनिंग के लिए यह कदम उठाया है.
कोरोना हेल्थ वाॅरियर्स के लिए 252 करोड़ जारी
राज्य सरकार ने कोरोना वाॅरियर्स यानी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए 252 करोड़ रविवार को जारी कर दिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना लड़ाई के अगले मोर्चे पर खड़े डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को एक महीने के मूल वेतन या मानदेय के समतुल्य राशि देने की मार्च में घोषणा की थी. यह राशि दरअसल स्वास्थ्य कर्मियों के मनोबल बढ़ाने के लिए दी जाएगी.