बिहार में आज से सरकारी एवं निजी स्कूलों को खोलने की दी गई अनुमति, 50 फीसद शिक्षक रहेंगे उपस्थित

बिहार में आज से सरकारी एवं निजी स्कूलों को खोलने की दी गई अनुमति, 50 फीसद शिक्षक रहेंगे उपस्थित

Patna: 28 सितंबर यानि आज से बिहार सरकार के निर्देश पर राज्य के कई सरकारी एवं निजी विद्यालय खुल जाएंगे. फिलहाल शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए नौवीं एवं बारहवीं तक के विद्यार्थी स्कूल जा सकते हैं. गाइडलाइन के अनुसार कोई भी स्कूल बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं करेंगे. स्कूल जाने के लिए बच्चों के अभिभावकों (Parents/ Guradian) की सहमति जरुरी होगी.

तो वहीं इस संबंध में पटना के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि सोमवार से सरकारी एवं निजी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई है. स्कूल आने वाले बच्चों को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बनाए नियमों को पालन करना होगा. मास्क लगाकर आने वाले बच्चे को ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा. सभी स्कूलों को सैनिटाइज कर लिया गया है. सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. फिलहाल स्कूलों में 50 फीसद शिक्षक उपस्थित रहेंगे. अगर किसी बच्चे को परेशानी है तो शिक्षक उसकी समस्या को दूर करेंगे. पहले की तरह क्लास अभी नहीं चलेगी. अपने वाहन से आना होगा. स्कूल की ओर से वाहन नहीं चलाया जाएगा.

आपको बताते चले कि गाइडलाइन के अनुसार नियमित कक्षाओं का संचालन अभी बंद रहेगा. केवल इच्छुक बच्चे अभिभावक की सहमति से स्कूल जाकर शिक्षक से मिलकर पढ़ाई संबंधी समस्या का समाधान कर सकेंगे. वैसे निजी स्कूलों के आंतरिक सर्वे में अधिसंख्य अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजने से इन्कार कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *