Bihar Politics: कुशवाहा-मांझी के बीच फंसी सीट शेयरिंग की पेंच, जानें कहां फंसा है पूरा मामला!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए (NDA) में सीट शेयरिंग पर अब भी सहमति नहीं बन सकी है। शनिवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पार्टी के कोर ग्रुप की अहम बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। बैठक में उम्मीदवारों और सीटों पर विस्तृत मंथन किया गया।

उपेंद्र कुशवाहा नाराज, नड्डा से डेढ़ घंटे मुलाकात

बैठक के बाद राष्ट्रीय लोक जनशक्ति मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत चली। सूत्रों के मुताबिक, सीट बंटवारे को लेकर कुशवाहा नाराज हैं। उन्हें महज 6 सीटें दिए जाने की चर्चा है, जबकि वे 20 सीटों की मांग पर अड़े हैं।

कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए, वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है।” उनके इस बयान से एनडीए खेमे में सियासी हलचल और बढ़ गई है।

शेखपुरा सीट पर फंसा पेंच

जानकारी के अनुसार, उपेंद्र कुशवाहा अपनी पसंद की सीटों को लेकर भी अड़े हुए हैं। वे अपने करीबी जितेंद्र नाथ के लिए शेखपुरा सीट चाहते हैं। बताया जा रहा है कि जितेंद्र नाथ के बेटे राहुल कुमार काफी समय से चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि, यह सीट फिलहाल जेडीयू के खाते में रही है, जहां 2020 में जदयू प्रत्याशी रणधीर सोनी राजद के विजय सम्राट से हार गए थे।

जेडीयू में नए चेहरे की एंट्री, अरुण कुमार और बेटा ऋतुराज शामिल

इसी बीच जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार अपने बेटे ऋतुराज के साथ जदयू में शामिल हो गए हैं। पटना में जदयू प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह और राज्यसभा सांसद संजय झा ने उन्हें सदस्यता दिलाई। ऋतुराज घोसी विधानसभा सीट से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।

अरुण कुमार ने कहा, “मैं सिद्धांतवादी राजनीति करता हूं। इस बार चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन मेरा बेटा ऋतुराज जनता के बीच जाएगा।”

चिराग के साथ समझौता फाइनल, अब कुशवाहा की बारी

तीन दिन के बातचीत के बाद बीजेपी और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल हो चुका है। पर अब उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी ने गठबंधन के समीकरण को पेचीदा बना दिया है।

दिल्ली में चल रही बैठकों से संकेत मिल रहे हैं कि एनडीए की सीटों का फॉर्मूला जल्द घोषित किया जाएगा, हालांकि अंतिम निर्णय से पहले सभी सहयोगियों को साधने की कोशिशें जारी हैं।

बीजेपी का दावा—NDA परिवार एकजुट

भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने कहा, “एनडीए परिवार एक है, कुछ मुद्दे हैं जिनपर चर्चा चल रही है, जल्द सब स्पष्ट हो जाएगा।” वहीं, नीतीश कुमार ने भी कहा है कि “गठबंधन में सब कुछ ठीक है और सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *