बिहार इकलौता राज्य जहां NH पर शराब पीने की वजह से एक भी हादसा नहीं

बिहार इकलौता राज्य जहां NH पर शराब पीने की वजह से एक भी हादसा नहीं

Patna:नेशनल हाईवे पर शराब पीकर वाहन चलाने से एक्सीडेंट के मामलों में बिहार की रिपोर्ट चौंकाने वाली है। पिछले साल बिहार में नेशनल हाईवे पर हुई दुर्घटनाओं में कोई भी दुर्घटना शराब पीकर गाड़ी चलाने से नहीं हुई। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से पिछले दिनों राज्यसभा में पेश रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 5300 किलोमीटर से अधिक एनएच गुजरता है।

इसके बावजूद यहां 2019 में शराब पीकर वाहन चलाने से दुर्घटना का एक भी मामला नहीं आया । खास बात यह है कि बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है। बिहार के बाद दूसरा स्थान प. बंगाल का है जहां 3600 किमी एनएच है। वहां 8 एक्सीडेंट के मामले सामने आए हैं।

देश में सबसे अधिक एनएच महाराष्ट्र से निकलता है, वहां एक्सीडेंट के मामले 258 रहे। इधर, देश में इस साल सड़क हादसों में 35% की गिरावट आई है। जनवरी से जून के बीच 1.6 लाख सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जो कि पिछले छह साल के औसत से 35% कम है। इस दौरान हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या में 30 फीसद की की कमी आई है।

हमसे छोटे राज्यों में हुई कई गुना अिधक दुर्घटनाएं… वजह शराब

असम, पंजाब, ओडिशा, हरियाणा और झारखंड जैसे छोटे राज्यों सहित देश के नौ प्रदेशों में बिहार से कई गुना तक अधिक दुर्घटनाएं हुई है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में शराब पीकर वाहन चलाते समय असम में 279, हरियाणा में 299, झारखड़ में 686, मध्य प्रदेश 1030, ओडिशा में 1068, पंजाब में 1290, तमिलनाडु में 1047 और यूपी में 4496 एक्सीडेंट के मामले सामने आए हैं।

2019 में बिहार में 10007 सड़क दुर्घटनाएं हुईं

रोड एक्सीडेंट के दौरान 2019 में बिहार में 7205 मौतें हुईं।
पटना में एनएच पर 280 दुर्घटनाएं, घायल-219, मौतें-81
स्टेट हाईवे पर पटना में 28 हादसे, घायल-16, मौतें-9
पटना में अन्य सड़कों पर दुर्घटनाएं 216, घायल-97, मौतें-102

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *