Desk: बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. कुल 78% छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट इस बार सबसे बेहतर रहा है. कॉमर्स स्ट्रीम में 91.48 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम में 77.97 प्रतिशत और साइंस स्ट्रीम में 76.28 प्रतिशत छात्र पास हुए है. कुल 10,45,950 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं.
ये हैं साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स
हेवी ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई है. छात्रों को सलाह है कि वे धैर्य के साथ वेबसाइट को रीफ्रेश करते रहें.
प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव देखने के लिए छात्र या अभिभावक बिहार बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर जा सकते हैं. बोर्ड के ट्टिवटर हैंडल से ही कल रिजल्ट की डेट और टाइम की जानकारी जारी की गई थी. छात्र ट्विटर पर जाकर प्रेस कांफ्रेंस का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
रिजल्ट की घोषणा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए इस बार प्रेस कांफ्रेस ऑनलाइन की जाएगी जिसका लाइव प्रसारण बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर देखा जा सकेगा. शिक्षामंत्री समेत अन्य बोर्ड अधिकारी जल्द ब्रीफिंग शुरू करने जा रहे हैं.
रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे. शिक्षामंत्री रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से ही करेंगे जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिंक लाइव हो जाएंगे. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in तथा biharboardonline.in पर रिजल्ट चेक करने का लिंक मौजूद होगा तथा अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकेगा.
बिहार बोर्ड द्वारा ट्विटर पर रिजल्ट के डेट और टाइम की घोषणा करने के बाद से ही छात्र बिहार बोर्ड को टैग करके वेबसाइट सुधारने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी वेबसाइट डाउन हो जाएगी और छात्रों को रिजल्ट देखने में परेशानी है. इसलिए बोर्ड को रिजल्ट जारी करने से पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट सुधार लेनी चाहिए.
जो छात्र पासिंग मार्क्स स्कोर नहीं कर पाएंगे, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. छात्र अपनी कॉपियों को रीइवेल्यूएशन के लिए भेज सकते हैं. निर्धारित शुल्क देकर छात्र अपनी कॉपियां दोबारा चेक करा सकेंगे ताकि जरूरी पासिंग मार्क्स पा सकें. कुछ एक नंबर से फेल हुए छात्रों को ग्रेस मार्क्स भी दिए जाते हैं. किसी एक सब्जेक्ट में फेल हो रहे छात्र को ग्रेस मार्क्स देकर भी पास कर दिया जाता है.
जारी रिजल्ट केवल बोर्ड रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी होगी. छात्र इस बात का ध्यान रखें कि जो भी इस वर्ष की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल हुआ है, उसे अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से ही मिलेगी. छात्रों को रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कूल को संपर्क करना होगा और अपनी मार्कशीट लेनी होगी.
गुरुवार को कई ऑनलाइन पोर्टल पर रिजल्ट को लेकर अलग अलग जानकारियां थीं. यह भी माना जा रहा था कि रिजल्ट 25 मार्च को ही जारी हो जाएंगे जबकि अन्य जानकारी यह भी थी कि रिजल्ट होली के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होंगे. ऐसे सभी कयासों पर विराम लगाते हुए बिहार बोर्ड ने रिजल्ट की डेट की जानकारी ट्विटर पर जारी कर दी.
गुरुवार देर शाम यह जानकारी मिली थी कि आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक कुछ देर के लिए लाइव हुआ था जिसके बाद बड़ी संख्या में छात्र अपना रिजल्ट चेक करने का प्रयास करने लगे थे. हालांकि, बोर्ड ने देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दे दी कि रिजल्ट शुक्रवार 26 मार्च को जारी किए जाएंगे.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज दोपहर बाद 3 बजे बिहार बोर्ड 12वीं के परिणामों की घोषणा करने जा रहा है. BSEB ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. यानी आज दोपहर बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी बिहार बोर्ड के 12वीं परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेंगे. इस दौरान उनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहेंगे.
बिहार बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, BSEB) अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर आज दोपहर 3 बजे 12वीं के परिणामों को जारी करेगा.
इस दौरान आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें कि बिहार बोर्ड इस साल सबसे पहले रिजल्ट जारी कर एक रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. अभी तक किसी भी बोर्ड ने रिजल्ट जारी नहीं किया है.
इस वर्ष करीब 13.5 लाख छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 7.03 लाख छात्र और 6.46 लाख छात्राएं शामिल थीं. आज इन 13.5 लाख छात्रों का इंतजार रिजल्ट की घोषणा के साथ ही खत्म हो जाएगा. छात्रों रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर अपने पास या याद रखना होगा. इसी की मदद से रिजल्ट देख सकेंगे.
BSEB Bihar Board Class 12 Result 2021: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट
Biharboardonline.bihar.gov.in
biharboardonline.in
biharboard.ac.in
Biharboard.online
onlinebseb.in
Bsebresult.online
biharboardonline.com
bsebssresult.com
bsebinteredu.in
results.gov.in
Bihar Board 12th Result 2021: आधिकारिक वेबसाइट पर इन 5 स्टेप्स में आसानी से बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट डाउनलोड किए जा सकेंगे.
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर दर्ज करें और लॉगिन करें.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट अपने पास सेव भी कर लें.
इस बार बिहार बोर्ड ने छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन रिजल्ट चेक करने का विकल्प भी दिया है. यानी जो अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक नहीं कर सकते वो ऑफलाइन एसएमएस के माध्यम से भी परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
Bihar Board 12th Result 2021: एसएमएस से बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट को चेक करने का तरीका (Bihar Board Result 2021 via SMS)
स्टेप 1: अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं.
स्टेप 2: साइंस के लिए BSEB12S टाइप करने के बाद स्पेस देकर रोल नंबर टाइप करें.
स्टेप 3: आर्ट्स के लिए BSEB12A टाइप करने के बाद स्पेस देकर रोल नंबर टाइप करें.
स्टेप 4: कॉमर्स के लिए BSEB12C टाइप करने के बाद स्पेस देकर रोल नंबर टाइप करें.
स्टेप 5: मैसेज टाइप करने के बाद इसे 56263 नंबर पर भेज दें.
स्टेप 6: इसके बाद आपको आपके मोबाइल पर ही आपका परिणाम मिल जाएगा
आज एक साथ 13 लाख से ज्यादा छात्रों का परिणाम जारी होगा, ऐसे में संभव है कि आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्पांसिव या डाउन हो जाए. बीते वर्षों में भी ऐसा कई बार देखा गया है.