Patna: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. अब ये परीक्षाएं 01 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक होंगी. पहले यह परीक्षाएं तीन फरवरी से 13 फरवरी तक प्रस्तावित थीं, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह बदलाव किया है.
इंटर की परीक्षा एक से 13 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा दो पालियों में इंटर के तीनों स्ट्रीम साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स की परीक्षाएं ली जायेंगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक, जबकि दूसरी पाली में परीक्षा 1:45 से पांच बजे शाम तक होगी.
बिहार बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होंगी, जो 18 जनवरी 2021 तक चलेंगी. इस संबंध में बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया है. बार्ड के अनुसार 9 जनवरी से 18 जनवरी 2021 तक प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी.