Desk: कल यानि 8 मार्च को भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार Pawan Singh अपना पहली पत्नी को श्रद्धांजलि देते वक्त काफी भावुक हो गए. दरअसल 8 मार्च 2015 को ही Pawan Singh की पहली पत्नी नीलम सिंह का देहांत हुआ था. ऐसे में उन्होंने Facebook पर अपनी भावना प्रकट करते हुए लिखा कि तुम मेरे जीवन की सबसे बड़ी छती हो, भगवान हर किसी को हर खुशी नहीं देते लेकिन आप हमेशा से मेरे जीवन में थी, हैं और रहेंगी. ईश्वर आपको अपने चरणों मे जगह दें.
दरअसल कल 8 मार्च को पवन सिंह अपनी फ़िल्म ‘हमार स्वाभिमान’ की शुटिंग कर रहे थे. इसकी शुटिंग उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हो रही थी. इस दौरान फ़िल्म निर्माता राम शर्मा और अभिनेत्री अंजना सिंह समेत वहां मौजूद सभी लोगों ने पवन सिंह की पत्नी को नम आखों से श्रद्धांजलि दी. तो वहीं इस दौरान कई महिलाओं ने पुष्प चढ़ा कर और केंडल जलाकर भी श्रद्धांजलि अर्पीत की.
आपको बता दें कि सबसे पहले पवन सिंह खुद अपनी पत्नी की तस्वीर लेकर सेट पर आए और फुलों की माला चढ़ाई. इसके बाद एक छोटा सा कार्यक्रम रखा गया जहां कई जरुरतमंद महिलाओं को साड़ी, चूड़ी और पैसे बाटें गए. इस दौरान पवन सिंह ने कहा कि वे और उनकी पत्नी मानते थे कि जरुरतमंदों की मदद करने से सकून मिलता हैं.
आपको बताते चलें कि भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh ने साल 2014 में ही अपनी पहली पत्नी नीलम सिंह से शादी की थी. उन्होंने मुंबई के एक फ्लैट में सुसाइड किया था. शादी के करीब 3 महीने बाद ही हुई पत्नी के मृत्यु से पवन सिंह काफी आहात हो गए थे और बड़ी मुशकिल से उस दुख से उबर पाएं थे. ऐसे में पवन सिंह हर साल महिला दिवस के मौके पर अपनी पत्नी को श्रद्धांजलि देते हैं और उन्हें याद करते हैं.