Patna: किसान संगठनों द्वारा मंगलवार को आहूत भारत बंद (Bharat Bandh) का बिहार में भी असर देखने को मिलेगा। राज्य में इसे महागठबंधन (Mahagathbandhan) के घटक दलों के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) और जन अधिकार पार्टी (JAP) सहित अन्य विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने भी समर्थन दिया है। बंद से आपात व आवश्यक सेवाओं (Emergency and Essential Services) को मुक्त रखा गया है। हालांकि, पहले के अनुभवों को देखते हुए इसके हंगामेदार रहने की आशंका है। बंद समर्थकों का जोर बाजार व आवागमन बंद कराने पर अधिक रहेगा। बंद के दौरान आम जनता को परेशानी न हो, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
07:45 बजे: बंद पर दिख रहा ठंड का असर
बंद समर्थक अभी तक सड़कों पर नहीं दिख रहे हैं। शायद उन्हें सर्द मौसम में दिन खुलने का इंतजार है। मौसम साफ होते ही भारत बंद को प्रभावी बनाने के लिए विपक्षी दल सड़कों पर उतर आएंगे, यह तय है।
07:27 बजे: सुबह आठ बजे से सड़कों पर उतरेंगे बंद समर्थक
ठंड के कारण भले ही विलंब हो जाए, लेकिन अभी तक की योजना के अनुसार बंद समर्थक आठ बजे से सड़को पर उतरने लगेंगे। पटना के बुद्ध स्मृति पार्क से अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले पूर्वाह्न 11 बजे विरोध मार्च निकाला जाएगा।
07:15 बजे: रेल यातायात भी बाधित होने की आशंका
बंद समर्थक रेल यातायात बाधित करेंगे, इसकी आशंका है। राज्य में रेल रूटों को अवरुद्ध कर लंबी व कम दूरी की गाड़ियों को रोके जाने की आशंका है। इससे यात्रियों को परेशानी होगी।
07:00 बजे: सड़क यातायात पर असर पड़ने की आशंका
बंद के कारण यातायात प्रभावित होगा। एनएच बाधित होने के कारण लंबी दूरी की यात्राओं में परेशानी की आशंका है। पटना में सड़क यातायात की बात करें तो यहां 120 लोकल बसों और लंबी दूरी की दो सौ से अधिक बसों के परिचालन पर असर पड़ सकता है।
06:45 बजे: सभी विपक्षी दल अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में सक्रिय
बंद को सफल बनाने के लिए विपक्षी दल अपने-अपने खास प्रभाव क्षेत्रों में सक्रिय हैं। आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी पूरे बिहार में सक्रिय रहेगी। आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने जिलाध्यक्षों को पत्र जारी कर किसानों के संघर्ष के साथ मजबूती से खड़े रहने को कहा है। भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि आवश्यक सेवाएं बंद से मुक्त रखी जाएंगी।
06:30 बजे: बंद को सफल बनाने के लिए विपक्ष ने कसी कमर
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के भारत बंद में आज राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस व वाम दल सड़कों पर उतरेंगे। बंद को अन्य विपक्षी दल भी समर्थन दे रहे हैं। विपक्ष ने बंद को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है।