Patna: किसान संगठनों द्वारा मंगलवार को आहूत भारत बंद (Bharat Bandh) का बिहार में भी असर दिख रहा है। राज्य में इसे महागठबंधन (Mahagathbandhan) के घटक दलों के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) और जन अधिकार पार्टी (JAP) सहित अन्य विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने भी समर्थन दिया है।
वैशाली के भगवानपुर में भारत बंद समर्थकों द्वारा एनएच 22 जाम किए जाने के कारण शादी कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी भी जाम में फंसी नजर आई. हाजीपुर में शादी संपन्न होने के बाद मुजफ्फरपुर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन का वाहन भी जाम में फंस गया, जिसके चलते दूल्हा-दुल्हन को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है.
इस दौरान बंद समर्थकों ने सड़क पर आगजनी की है और कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप्प है और इस बीच दूल्हा दुल्हन की गाड़ी भी फंसी नजर आ रही है. जाम में फंसे दूल्हे का कहना है कि जाम होने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. वैशाली से विवाह के बाद अपनी दुल्हन संग लौट रहे दूल्हे को एक तरफ जाम से परेशानी हो रही थी तो दूसरी तरफ रिसेप्शन पार्टी में विलंब की भी चिंता सता रही थी.
बंद से आपात व आवश्यक सेवाओं (Emergency and Essential Services) को मुक्त रखा गया है। बंद अभी से ही हंगामेदार दिख रहा है। बंद समर्थकों का जोर बाजार व आवागमन बंद कराने पर अधिक है। हालांकि, बंद के दौरान आम जनता को परेशानी न हो, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
08:15 बजे: अभी भी कई जगह बंद पर ठंड का असर
बंद कहीं जोर पकड़ रहा है तो कहीं अभी भी इसपर ठंड का असर है। औरंगाबाद के कर्मा रोड पर इक्का-दुक्का वाहन दिख रहे हैं। अभी किसी भी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बंद को लेकर सड़क पर नहीं उतरे हैं।
08:00 बजे: बंद से अलग हैं कई व्यापारिेक संगठन, खुले रहेंगे कई बाजार
भारत बंद को कई दुकानदार संघों और मंडीदारों ने समर्थन नहीं भी दिया है। चांदनी चौक चांदनी चौक दुकानदार संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, खेतान मार्केट खेतान मार्केट दुकानदार संघ के महासचिव रंजीत सिंह, हथुआ मार्केट व्यवसायी समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन, न्यू मार्केट दुकानदार कल्याण समिति के अध्यक्ष राजकुमार और राजेश जैन आदि ने बाजार खोलने की बात कही है।